A description of my image rashtriya news गणपति नाका पुलिस की अवैध रेत उत्खनन करने वाले माफियाओं के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही। उतावली नदी से अवैध रेत उत्खनन में उपयोग में लिए जा रहे चार ट्रैक्टर-ट्राली जप्त, चार आरोपी गिरफ्तार। - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

गणपति नाका पुलिस की अवैध रेत उत्खनन करने वाले माफियाओं के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही। उतावली नदी से अवैध रेत उत्खनन में उपयोग में लिए जा रहे चार ट्रैक्टर-ट्राली जप्त, चार आरोपी गिरफ्तार।




बुरहानपुर/गणपति नाका पुलिस की अवैध रेत उत्खनन करने वाले माफियाओं के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही। उतावली नदी से अवैध रेत उत्खनन में उपयोग में लिए जा रहे चार ट्रैक्टर-ट्राली जप्त। चार आरोपी गिरफ्तार।

आरोपी ट्रेक्टर चालकों से पूछताछ के आधार पर ट्रेक्टर मालिकों को भी आरोपी बनाकर की जा रही कार्यवाही।



पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देश पर थाना गणपति नाका पुलिस द्वारा उतावली नदी पर फिरोजाबाद के पास अवैध रेत उत्खनन कर रहे खनन माफियाओं के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही की गई है। दिनांक 24.09.22 की रात्रि में गणपति नाका पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि फिरोजा बाद के पास उतावली नदी से खनन माफियाओं द्वारा मजदूरों से रेत का अवैध खनन करवाकर ट्रेक्टर ट्राली के माध्यम से ले जाई जा रही है। सूचना पर गणपति नाका थाना प्रभारी राजेश दुबे के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा फिरोजाबाद के पास उतावली नदी के बताए स्थान पर दबिश दी गई। मौके से अवैध उत्खनन कर रेत चोरी कर ले जा रहे चार ट्रैक्टर चालकों को पकड़ा गया। आरोपियों के विरुद्ध थाना गणपति नाका पर चार पृथक-पृथक अपराध धारा 379 भा.द.वि. , 4/21 खान अधिनियम, 53(1) म.प्र. गौण खनिज अधिनियम के पंजीबद्ध किये गए है। अपराध क्रमांक 550/22 में ट्रेक्टर क्रमांक MP-68-A-3791 का चालक आरोपी *(1) नासिर अहमद पिता निसार अहमद, उम्र 28 साल, निवासी लोहारमंडी। (2) ट्रेक्टर मालिक रमजान पिता अकरम खान, उम्र 32, निवासी लोहारमंडी।*

अपराध क्रमांक 551/22 में आरोपी ट्रेक्टर क्रमांक MP-68-A-0893 का चालक *(3) जितेंद्र पिता बंशीलाल सावलेकर, 37 वर्ष, निवासी आज़ाद नगर। आरोपी ट्रेक्टर मालिक (4) बंशीलाल पिता हरिचंद्र सावलेकर, उम्र 64, निवासी आजाद नगर।*

अपराध क्रमांक 

552/22 में आरोपी ट्रेक्टर क्रमांक MP-68-A-3878 का चालक *(5) आरिफ़उल्ला पिता शौक़तउल्ला, उम्र 40 वर्ष, निवासी नागझिरी। आरोपी ट्रेक्टर मालिक (6) मोह. जुनैद पिता गुलाम मुस्तफा, नागझिरी।*

 अपराध क्रमांक 553/22 में ट्रेक्टर क्रमांक AP-25-H-7914 का चालक आरोपी *(7) शेख उसामा पिता शेख़ निसार, उम्र 22 वर्ष, निवासी नागझिरी।* 

सभी आरोपी ट्रेक्टर चालको को गिरफ्तार कर पूछताछ के आधार पर ट्रैक्टर मालिकों की गिरफ्तारी की कार्यवाही की जा रही है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अवैध रेत उत्खनन करने वाले माफियाओं पर आगे भी लगातार कार्यवाही जारी रहेगी। वहीं खनिज विभाग द्वारा  पृथक कार्यवाही कर एक पोकलेन मशीन जप्त की गई है जिसे सुरक्षार्थ थाना गणपति नाका प्रांगण में रखा गया है।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.