A description of my image rashtriya news अति प्राचीन धर्म धरोहर स्थल का सर्वांगीण विकास करने के उद्देश्य से किया गया भूमि पूजन - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

अति प्राचीन धर्म धरोहर स्थल का सर्वांगीण विकास करने के उद्देश्य से किया गया भूमि पूजन



बुरहानपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री ठाकुर सुरेन्द्र सिंह शेरा भैया ने अपने वरिष्ठ भ्राता श्री ठाकुर राजेन्द्र सिंह के साथ समाजसेवी उद्योगपति श्री शैलेश देसाई की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में जनहितार्थ निर्मित होने वाले सामुदायिक भवन तथा जनसहयोग से श्री प्रेमचंद हनुमान मंदिर जिर्णोद्धार कार्य का भूमि पूजन विधी विधान से करते हुए कुदाल लगाकर किया |

       गरिमामयी समारोह में श्री प्रेमचंद हनुमान मंदिर ट्रस्ट द्वारा अतिथियों का सनातन संस्कृति परंपरा अनुसार पुष्पमाला पहनाकर शॉल श्री फल के साथ भावभिना स्वागत अभिनंदन सम्मान करते हुए स्मृति स्वरूप प्रभु श्री प्रेमचंद हनुमान जी का चित्र एवं सुन्दरकाण्ड की प्रति भेंट की गई |

      अति प्राचीन धर्म धरोहर स्थल का सर्वांगीण विकास करने के उद्देश्य से लगभग ४०० वर्ष पूर्व स्थापित श्री प्रेमचंद हनुमान जी के मंदिर सहित परिसर में विराजित द्वादश ज्योतिर्लिंग माँ काली भवानी माता मंदिर के जिर्णोद्धार कार्य श्रद्धालुओं भक्तों जनसहयोग से किया जावेगा | जिसमें उद्योगपति श्री शैलेश देसाई ने अर्थदान रूपये इक्यावन हजार , श्री मनमोहनदास शाह ने रूपये ग्यारह हज़ार एक सौ ग्यारह , श्री ठाकुर संतोषसिंह दीक्षित ने रूपये ग्यारह हज़ार , श्री सुभाष शर्मा ने रूपये पांच हजार पांच सौ पचपन , श्री लालचंद प्रजापति ने रूपये इक्यावन सौ , प्रजापति समाज जिला अध्यक्ष श्री सीताराम प्रजापति ने श्री धोंडू प्रजापति के माध्यम से समाज सहयोग के साथ निर्माण कार्य में लगने वाली संपूर्ण ईंट , श्री चौकसे ने ग्यारह बोरी सिमेंट प्रदान करने की धोषणा की |

        इसके साथ ही उदासीन आश्रम के आदरणीय महंत पुष्करानंदजी ने मंदिर ट्रस्ट को आशीर्वाद देते हुए जिर्णोद्धार कार्य में लगने वाला संपूर्ण कोटा मार्बल देने की धोषणा की | 

   मंदिर का स्वागत प्रवेश द्वार सहित सीढ़ियों के निर्माण की महति जिम्मेदारी संस्कृति रंगशाला फाउंडेशन द्वारा स्वेच्छा से ग्रहण की , जिसकी धोषणा फाउंडेशन अध्यक्ष श्री देवा मराठा ने करते हुए निर्माण कार्य के लिए जमा अर्थदान की जानकारी साझा की | 

        कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य श्रद्धालुओं धर्म सेवक भक्तों का आत्मीय अभिनंदन ट्रस्ट द्वारा पुष्पमाला पहनाकर मंदिर पुजारी श्री रामदास महाराज , दिनेश सुगंधी , आशीष शर्मा , अशोक कोली , सुभा पाटिल , लाहनु महाजन , भगवान ठाकुर , इंद्रजीत सोनी , पंडित योगेश शर्मा ने किया | आभार प्रदर्शन ट्रस्टी मुकेश पुर्वे ने करते हुए धर्म सेवा कार्य में सभी की सहभागिता की अपील की |

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.