मिर्ची बाबा मांगे न्याय वैराग्यनंद गिरी उर्फ मिर्ची बाबा पर षड्यंत्र कर बलात्कार का झूठा आरोप
भोपाल/मिर्ची बाबा मांगे न्याय
वैराग्यनंद गिरी उर्फ मिर्ची बाबा पर षड्यंत्र कर बलात्कार का झूठा आरोप
पीड़िता द्वारा पुलिस अधिकारियो से सांठ - गाँठ कर प्रकरण दर्ज कराया गया है ...*
ये कहना हैं मिर्ची बाबा के अधिवक्ता श्री कृष्ण धोशेला का धोशेला की माने तो जिस महिला ने मिर्ची बाबा पर जिस दिन बलात्कार का आरोप लगाया है बाबा उस दिन दिन भोपाल में मौजूद ही नहीं थे...
रायसेन की एक महिला से दुष्कर्म के आरोप में राजधानी की सेंट्रल जेल में हवा खा रहे मिर्ची बाबा ने अब अपने अधिवक्ता के माध्यम से न्याय की गुहार लगाई है......
न्यायालय में वैराग्यनंद गिरी उर्फ मिर्ची बाबा की पैरवी कर रहे अधिवक्ता श्रीकृष्ण धोसेला ने भोपाल कोर्ट के समीप प्रेस वार्ता कर मिर्ची बाबा दर्द बयां किया है.......
अधिवक्ता श्रीकृष्ण धोसेला ने कहा कि मिर्ची बाबा को सोनू लोधी नामक महिला ने षडयंत्र पूर्वक फंसा कर उनके चरित्र की हत्या करने का काम किया है. .....
उन्होंने कहा कि जिस दिन महिला ने दुष्कर्म की घटना करना बताई है उस दिन मिर्ची बाबा भोपाल में नहीं थे.......
मिर्ची बाबा के अधिवक्ता ने कहा कि महिला ने बड़े अधिकारियों से सांठगांठ करके 8 अगस्त को उनके खिलाफ महिला थाने में प्रकरण पंजीबद्ध कराया .....
जिसके बाद उन्हें ग्वालियर से गिरफ्तार किया गया उन्होंने कहा कि बाबा ने महिला के साथ कोई कृत्य नहीं किया है उसके बावजूद भी उन्हें गिरफ्तार किया गया है अधिवक्ता ने कहा कि मिर्ची बाबा की अपील है कि वह एक सच्चे गो सेवक हैं और जीवन भर गौ माता की सेवा करेंगे इस अपराध में उनका कोई सरोकार नही है......
गो माता को राष्ट्रमाता के रूप में दर्जा दिलाने के लिए आजीवन आंदोलन चलाएंगे.....
गौरतलब है कि बीते शनिवार को बाबा की दूसरी पेशी हुई थी....
महिला पुलिस के तथ्यों को सुनने के बाद जिला न्यायालय ने मिर्ची बाबा की न्यायिक हिरासत 16 सितंबर तक बढ़ाने का आदेश दिया था.....
साथ ही न्यायालय ने मिर्ची बाबा के फरार सहयोगियों की तलाश में की जा रही कार्रवाई की जानकारी भी पुलिस से मांगी थी.......
*बाइट-श्रीकृष्ण धोसेला, अधिवक्ता भोपाल मध्य प्रदेश*
*राजधानी भोपाल से मोइन खान की रिपोर्ट*
rashtriya news

कोई टिप्पणी नहीं