A description of my image rashtriya news यशस्वी प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन पर सांसद कार्यालय परिसर में विशाल रक्तदान व निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

यशस्वी प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन पर सांसद कार्यालय परिसर में विशाल रक्तदान व निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर

 


बुरहानपुर। मोदी जी विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता हैं। उनके जन्मदिवस को संगठन के निर्देश पर सेवा पखवाड़ा के रूप में 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक प्रतिदिन अलग-अलग सेवा कार्यों के माध्यम से मनाया जाएगा। इसी कड़ी में अमरावती रोड स्थित सांसद कार्यालय पर विशाल रक्तदान शिविर व निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है, उपरोक्त जानकारी देते हुए भाजपा के युवा नेता श्री गजेंद्र पाटील ने बताया कि इस दिन पूरे देश मे रक्तदान अभियान शुरू हो रहा है, जिले में भी रक्तवीरों की सूची तैयार की जा रही है।इस अभियान का नारा होंगा रक्तदान एकजुटता का कार्य हैं। 

    

 *निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में आँखों और दांतों का चेकअप भी* 


रक्तदान शिविर के साथ ही निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन किया जा रहा है। शिविर में शहर के सुप्रसिद्ध चिकित्सकों द्वारा निशुल्क आंखों, दांतो की जांच तथा जनरल हेल्थ चेकअप किया जाएगा। शिविर में ऑल इज वेल मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल की पैरा मेडिकल टीम सहयोगी रहेंगी।


 *एक दिवसीय शिविर सुबह 10 से शाम 6 बजे तक** 


उपरोक्त शिविर 17 सितंबर शनिवार को प्रातः 10 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा। श्री पाटील ने भाजपा के सभी जनप्रतिनिधीगण, कार्यकर्ताओ,युवा साथियों सहित आमजनमानस से निवेदन किया है कि शिविर में शामिल होकर हम सभी के प्रेरणापुंज प्रधानमंत्री जी के जन्मदिवस पर आयोजित इस सामाजिक सरोकार और सेवा के कार्य मे सहभागिता निभाएं।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.