ग्राम घागरला में कबड्डी स्पर्धा का हुआ आयोजन,सरपंच रतन पटेल ने की श्रीफल चढ़ाकर शुरुआत।
बुरहानपुर /राष्ट्रीय न्यूज से हरिओम राठौड़ की रिपोर्ट /जिले के नेपानगर तहसील अंतर्गत ग्राम घागरला में कबड्डी स्पर्धा का हुआ आयोजन नवनिर्वाचित सरपंच रतन पटेल ने श्रीफल चढ़ाकर की कबड्डी स्पर्धा की शुरुआत, तीन दिवसीय कबड्डी स्पर्धा का होगा आयोजन, पहला इनाम 15000 दूसरा इनाम 10000 तीसरा इनाम 5000, पहले दिन 10 टीम ने कराया अपना रजिस्ट्रेशन दोपहर से खिलाड़ी उतरे मैदान में देर शाम तक चलता रहा कबड्डी स्पर्धा का खेल, युवाओं में काफी उत्साह देखा गया, कबड्डी स्पर्धा के दौरान ग्राम के नवनिर्वाचित सरपंच रतन पटेल, के साथ गणमान्य ग्रामीण , श्रीचंद राठौड़,दरबार मांगीलाल राठौड़, रतन राठौड़ बंसी सानू, कडू निबालकर, इंदलसिंह राठौड़, हरिओम राठौड़, सुरेश राठौड़, संजू राठौड़, मनोज राठौड़, पवन राठौड़, पुष्पराज राठौड़, राहुल संतोष राठौड़, उदयसिह राठौड़, मोहन राठौड़, विनोद राठौड़, सुनील राठौड़, अनिल राठौड़, नेमीदास राठौड़, विजय राठौड़, आदि ग्रामीण उपस्थित रहे
rashtriya news

Nice
जवाब देंहटाएं