मजदूर की ग्रेजुएटी सहित हिसाब दिलाने की मांग... ग्राम - लोधीपुरा हनुमान उद्योग, नगर का मामला.....
बुरहानपुर/ मजदूर ने श्रम पदाधिकारी सहित जिला कलेक्टर एवं उपभोक्ता अधिकार संगठन से लगाई गुहार.....
जिला बुरहानपुर- आज सोमवार को मजदूर राहुल पिता मारोती जाधव पहुंचा कलेक्टर कार्यालय श्रम विभाग सहित उपभोक्ता अधिकार संगठन को लिखित में शिकायत की मजदूर राहुल जाधव ने बताया कि हनुमान उद्योग में विगत 10 वर्षों से बैकसाईजर पद पर नियमित कार्य करते आ रहा था मजदूर राहुल ने यह भी बताया कि उद्योग संचालक का गाली गलौज अभ्रता पूर्वक बोलना तबीयत खराब होने के समय पर भी जबरदस्ती काम पर बुलाना अगर संचालक को नहीं कहने पर काम से बंद करने की धमकी देना जिससे मजदूर राहुल परेशान रहता था आखिर एक दिन मजदूर को काम से बंद कर दिया आज लगभग 3 माह से मजदूर राहुल कार्य से बंद होने से इस महंगाई में घर चलाना मुश्किल हो रहा था जिसको लेकर आज मजदूर ने श्रम विभाग सहित कलेक्टर कार्यालय तथा उपभोक्ता अधिकार संगठन से हिसाब सहित ग्रेजुएटी दिलाने की मांग की
कोई टिप्पणी नहीं