प्राथमिक शाला बोरगांव की टीचर शारदा गोपाल कालेकर सड़कों में गड्ढे और रास्ता खराब होने से एक्टिवा गाड़ी से पर्स गिरा हुई परेशान...... ग्राम बोरगांव मामला...
जिला बुरहानपुर क्षेत्र गणपति थाना आज सोमवार को शारदा पति गोपाल कालेकर ने पत्नी का पर्स मोबाइल और रुपए गुम होने की शिकायत को लेकर आज शिकायत लेकर पति गोपाल कालेकर कलेक्टर कार्यालय पुलिस अधीक्षक के नाम से शिकायत दर्ज की गोपाल कालेकर ने बताया कि पर्स में दो मोबाइल दो एटीएम ₹5000 नगद घर पहुंचने पर मेरे पत्नी को गाड़ी में फसना नहीं मिलने से परेशान हुई वापस उस रास्ते पर जाकर देखा तो पर्स नहीं मिला यह घटना दिनांक 24 नो 2020 दोपहर 4:00 बजे की थी जिसकी शिकायत क्षेत्र के गणपति थाना में भी दर्ज की
कोई टिप्पणी नहीं