आजाद शिक्षक संघ ने अनिश्चितकालीन हड़ताल का किया ऐलान
खंडवा/ आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के प्रांतीय आह्वान पर आज तीसरे दिन भी अनिश्चित कालीन हड़ताल खंडवा जिले में भी जारी है ,जिलाध्यक्ष शिवनाथ प्रसाद मिश्र ने अवगत कराया की विगत 13 सितंबर को भोपाल में धरने के दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा महिलाओं पर लाठी चार्ज किया गया जिसका संगठन विरोध करता है अपनी मांगों पुरानी पेंशन बहाली ,क्रमोन्नत समयमान वेतनमान लागू करने ,पदोन्नति प्रक्रिया प्रारंभ करने ,अनुकम्पा नियुक्ति नियमों में शिथिलता,गुरुजियों को नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता का लाभ दिए जाने ,सहित अन्य मांगों के निराकरण के लिए सरकार से गुहार लगाते हुए कहा की जब तक हमारी मांगों का निराकरण नहीं होता हम हड़ताल में डटे रहेंगे।जिले की तमाम शालाओं से शिक्षक अनिश्चित कालीन धरने पर है।
भले शिक्षक धरने पर हैं किंतु घर पर रहकर छात्र हित को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करते रहेंगे।
उक्त अवसर पर,नितिन पाटिल,भीमाशंकर पटेल,दीपेंद्र सिंह परमार,सत्यनारायण चौहान,योगेश गढ़वाल,नयन सिंह जलसिंगोद,मनोज पटेल,संगीता भलराय,स्वतंत्र कुमार,राजेंद्र प्रसाद,जयपाल सिंह राठौड़,शबनम शैख, उमा भलराय, सुलोचना कनाडे, दीप्ति कटियारे, भारती जमरा, प्रीतीबा ला तिरोले,सीमा माली , झनिशा शेख, फेमिदा अली, आमरीन शेख,शहनाज खान,किरण खेड़े,रुबीना शेख,राजिया अंसारी ,श्रीमती शहनाज खान,ममता परदेशी,पूर्णिमा त्रिपाठी,राजेंद्र कछाए,गुलाब चंद्र कतियारे,आदि सैकड़ों की संख्या में अध्यापक शिक्षक हड़ताल पर है।
कोई टिप्पणी नहीं