A description of my image rashtriya news मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल व पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने मुलाकात कर प्रभावित केला फसल का सर्वे कर मुआवजा दिए जाने की मांग की - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल व पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने मुलाकात कर प्रभावित केला फसल का सर्वे कर मुआवजा दिए जाने की मांग की

बुरहानपुर। मंगलवार को भोपाल में सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल एवं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान से मुलाकात कर बुरहानपुर जिले में केला फसल पर वायरस संक्रमण एवं प्राकृतिक आपदा से प्रभावित फसल का सर्वे कर मुआवजा दिए जाने की मांग की। साथ ही नेताद्वय ने बुरहानपुर जिले में तेजी से फैल रहे लंपी वायरस के विषय में भी चर्चा कर स्थिति से अवगत कराया। श्रीमती चिटनिस ने उद्यानिकी फसलों का भी बीमा कराए जाने हेतु भी मुख्यमंत्री श्री चौहान से आग्रह किया। पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि विगत 3 वर्षों से बुरहानपुर जिला क्षेत्र के केला उत्पादक किसान केला फसल पर कुकुंबर मोजैक वायरस (सीएमवी) से जूझ रहा है। ऊंची संवर्धित केले का पौधा 15 रूपए का आता है व किसान पौधा लगाने के पश्चात ड्रीप इरिगेशन, खाद, निराई, गुड़ाई कर किसान का लगभग 2 माह में 40 से 50 रूपए का खर्च एक पौधे पर हो जाता है। जब प्लॉट पर सीएमवी वायरस का संक्रमण होता है तो सम्पूर्ण केले प्लॉट को उखाड़कर फंेकने के अलावा और कोई रास्ता नहीं होता है। आज दिनांक तक बुरहानपुर जिला क्षेत्र में लगभग लाखों केले के पौधों पर यह वायरस का संक्रमण फैल चुका है। इसके साथ ही पूर्व मंत्री श्रीमती चिटनिस ने दिनांक 31 अगस्त 2022 की रात्रि को बुरहानपुर जिले में अंघड़ एवं तेज हवा, आंधी, तूफान से भारी नुकसान से भी अवगत कराते हुए शीघ्रता-शीघ्र सर्वे कर मुआवजा दिए जाने की बात कही। उन्होंने बताया कि ग्राम फोफनार, बाराडोली, अंधारी, गुराड़ा, संग्रामपुर ग्रामीण क्षेत्रों में अंघड़ एवं तेज हवा, आंधी, तूफान से भारी नुकसान हुआ है। क्षेत्र में केला फसल जमींदोज होकर बर्बाद हो गई है, पेड़ धराशायी हुए है। जिले में अंघड़ एवं तेज, हवा, आंधी एवं तूफान की वजह से केले के फलदार पौधों का अधिक नुकसान हुआ है। श्रीमती चिटनिस ने जल्द से जल्द फसल नुकसान का सर्वे कर उचित मुआवजा प्रदान करने की बात कही। *बुरहानपुर में तेजी से फैल रहे लंपी वायरस को लेकर की चर्चा* पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान को बताया कि बुरहानपुर जिले में बहुत ही तेजी से पशुओं में लंपी वायरस के लक्षण दिखाई दे रहे है। इस बीमारी की चपेट में आने से बड़ी संख्या में पशुओं की मृत्यु भी हो चुकी है। जिससे क्षेत्र में पशु पालक चिंतित है एवं ग्रामीण क्षेत्रों में इस बीमारी के संदर्भ में भ्रामक जानकारी भी फैल रही है। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि प्रशासन की ओर से इस बीमारी के संबंध में जागरूकता शिविर लगा कर पशु पालकों को बीमारी के प्रति सचेत भी किया जा रहा है तथा पशुओं में लक्षण पाए जाने पर तत्काल रोकथाम के उपाय बताएं जाए। शासकीय पशु चिकित्सालयों में दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित करना भी अतिआवश्यक प्रतीत होता है। जिन अस्पतालों में चिकित्सक की पोस्टिंग नहीं है वहां कैंप कर चिकित्सकों की सेवाएं उपलब्ध कराई जाए। दिनांक:- 06 सितंबर 2022 01

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.