ग्राम निम्बोला विकासखंड शाहपुर में आशा कार्यकर्ता, आशा सुपरवाइजर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, ANM की संयुक्त बैठक रखी गई
बुरहानपुर/ग्राम निम्बोला विकासखंड शाहपुर में आशा कार्यकर्ता, आशा सुपरवाइजर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, ANM की संयुक्त बैठक रखी गई
बैठक में NDD कार्यक्रम, हाई रिस्क गर्भवती महिलाएं, BT, आयरन सुक्रोज महिलाओं के संबंध में,समग्र ID, मातृ स्वास्थ्य, शिशु स्वास्थ्य पर विस्तृत चर्चा की गई।
*साथ ही सभी आशा कार्यकर्ताओं को आपके द्वार आयुष्मान 4.0 पर कार्य करने के ज्यादा ज्यादा लोगों को मोटिवेट करने के लिये निर्देशित किया गया।*
*बैठक में जिले से श्रीमती संजू घरडे DCM, AMO,CHOs व सुपरवाइजर उपस्थित रहे।*
rashtriya news

कोई टिप्पणी नहीं