डॉक्टर आईएल मूंदड़ा ने अपने* *75 वें जन्म दिवस के अवसर पर पूरे परिवार के सदस्यों एवं बुरहानपुर के गणमान्य* *नागरिकों के समक्ष देहदान की घोषणा करते हुए* *सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए
बुरहानपुर के प्रसिद्ध ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आईएल मूंदड़ा में अपना 75 वा जन्मदिन अपने पूरे परिवार के साथ एवं बुरहानपुर के गणमान्य नागरिकों एवं समाजसेवी संस्था के प्रमुख के साथ इंदौर में* *मनाया*
बुरहानपुर/डॉक्टर आईएल मूंदड़ा ने अपने* *75 वें जन्म दिवस के अवसर पर पूरे परिवार के सदस्यों एवं बुरहानपुर के गणमान्य* *नागरिकों के समक्ष देहदान की घोषणा करते हुए* *सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए
*खंडवा लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल जी द्वारा अपना वॉइस संदेश भेजकर बधाई प्रेषित की गई*
*इस अवसर पर बुरहानपुर के* *विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह जी शेरा भैया बुरहानपुर की महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल पूर्व महापौर अतुल पटेल राजस्थानी समाज के अध्यक्ष कैलाश जी पारीक ठाकुर चंद्रप्रकाश सिंह समाजसेवी उद्योगपति माधव बिहारी अग्रवाल देवकीनंदन जी मित्तल संतोष जी टिपरेवाल ओम जी पारीक श्री उमा शंकर लाठ श्री मिश्रीलाल जी जाजू डॉक्टर सुबोध* *बोरले डॉ आशीष जैन डॉक्टर* *विजय जोशी डॉक्टर रमेश सोमानी पंकज पलोद* *लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लाइन डॉक्टर साधना सोडाणी एवं उनकी टीम मल्टीपल काउंसलिंग के सेक्रेटरी लाइन परविंदर सिंह जी मल्टीपल काउंसलिंग* *चेयरपर्सन कुलभूषण जी मित्तल एवं लायंस क्लब के पदाधिकारी एवं अन्य सहयोगी गण उपस्थित थे*
*जिला केमिस्ट एसोसिएशन के संभागीय सचिव श्री नीरज कक्कड़ अपना कमर्शियल क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी के अध्यक्ष शरद मोरे एवं बुरहानपुर के समस्त समाजसेवी संस्था के पदाधिकारी गण उपस्थित थे*
*डॉक्टर आईएल मुंदड़ा के 75 वें जन्मदिवस एवं देहदान की घोषणा पत्र भरते समय उनके समस्त जयपुर अजमेर कोटा उदयपुर सूरत अहमदाबाद पूना एवं मुंबई से सभी परिवार के सदस्य उपस्थित थे*
rashtriya news

कोई टिप्पणी नहीं