वाघेश्वर महादेव ज्योतिर्लिंग का हुआ श्रृंगार शिव भक्तिमय हुआ बालाजी घाट
बुरहानपुर के महाजना पेट स्थित बालाजी घाट रोड पर लगभग 400 साल वर्ष पुराना श्री वाघेश्वर महादेव मंदिर है.
*जो माता अहिल्या देवी के समय से बना हुआ है जो काफी चर्चित है बड़ी मात्रा में भक्तजन दर्शन करने आते हैं*
*मंदिर में हर वर्ष महादेव का श्रृंगार होता है इस वर्ष भी श्रावण मास की समाप्ति पर सुबह 9:00 बजे श्री महादेव का गंगाजल से स्नान एवं पंचामृत से अभिषेक कर विशेष शृंगार किया गया*.
*साथ ही मंदिर समिति द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया जिसमें महादेव को दाल बाटी , हलवा ,काशीफल की सब्जी का भोग लगाया*
*बड़ी मात्रा में हर साल की तरह 6 से 8 हजार श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर श्री महादेव का आशीर्वाद लिया*
*मंदिर समिति के सदस्य महेश बालाराम ने बताया यह बहुत पुराना मंदिर है ताप्ती घाट पर बसा है श्री वाघेश्वर महादेव हर वक्त की इच्छा पूर्ण करता है*
कोई टिप्पणी नहीं