A description of my image rashtriya news 5 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य, लायंस क्ल्ब अध्यक्ष, डीएफओ ने किया पौधा रोपण, 35 सौ पौधे लगाये, 15 सौ पौधे लगाने का लक्ष्य बाकि - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

5 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य, लायंस क्ल्ब अध्यक्ष, डीएफओ ने किया पौधा रोपण, 35 सौ पौधे लगाये, 15 सौ पौधे लगाने का लक्ष्य बाकि



बुरहानपुर: रविवार को इंदिरा कॉलोनी के बचपन स्कुल के सामने लायंस क्लब अध्यक्ष और डीएफओ ने मिलकर पौधा रोपण किया, संस्था ने ऋतू वर्षा को देखते हुए पौधा रोपण कार्यक्रम आयोजित किया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में डीएफओ गौरव मिश्रा शामिल हुए, लायंस क्लब अध्यक्ष आदित्या वीर ठाकुर ने कहा की हमारी संस्था लगातार समाज सेवा में आगे रहकर कार्य करती है, इसी के चलते आज लायंस क्लब बुरहानपुर ने बचपन स्कुल के पास पौधा रोपण कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में डीएफओ गौरव मिश्रा ने आकर पौधा रोपण किया, हमने ऋतू वर्षा को देखते हुए 5 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा था, जिसमे 3500 पौधे लगा दिए है, और बाकि 1500 पौधे हम लगाने वाले है. डीएफओ गौरव मिश्रा ने कहा की मानसून के सीजन में प्रक्रति भी सहयोग देती है, हम जनमानस में जागरूकता ला रहे है की मानसून में ज्यादा से ज्यादा पौधा रोपण करे ताकि पौधे पेड़ बन सके, में लायंस क्लब अध्यक्ष आदित्य वीर ठाकुर का भी धन्यवाद दूंगा की वो आगे आये और उन्होंने पौधा रोपण कार्यक्रम आयोजित किया, आगे हम शनिवार रविवार को कार्यक्रम करेंगे जिसमे हम स्कुली बच्चो को भी जोड़ेंगे, पौधा रोपण कार्यक्रम के दौरान डीएफओ गौरव मिश्रा, लायंस क्लब अध्यक्ष आदित्यावीर ठाकुर, सचिव नरेंद्र पंजराये, कोषाध्यक्ष सुमित बोरले, हर्षित ठाकुर, रीजन चेयर पर्सन डॉ एसएम तारिक, सेवा सदन अध्यक्ष तरीका वीरेंद्र ठाकुर, मौजूद थे

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.