मजदूर पहुंचा श्रम विभाग पदस्थ श्रम पदाधिकारी ना होने से मजदूर हुआ परेशान.....
जिला बुरहानपुर कलेक्टर कार्यालय मैं स्थित श्रम विभाग मैं कई महीनों से श्रम पदाधिकारी नहीं होने से मजदूर वर्गों के कई काम पेंटिंग पड़े हैं कई मजदूर आकर वापस लौट जाते हैं आज मंगलवार जनसुनवाई में ग्रो हल्दी प्रोसेस उद्योग नगर से सेंटर मशीन ऑपरेटर शिकायत लेकर पहुंचा मजदूर मनोहर पीसे ने कहा कि दो माह से श्रम विभाग के चक्कर काट रहा हूं परंतु मुझे ना दोबारा काम पर रखा जा रहा है ना मेरा ग्रेविटी सहित हिसाब का निराकरण हो रहा है बस तारीख पर तारीख मिल रही है इस महंगाई में घर चलाना मुश्किल हो रहा है त्यौहार भी नजदीक आ चुके हैं अगर मेरी शिकायत का निराकरण होगा तो घर चलाने में बड़ी आसानी होगी
कोई टिप्पणी नहीं