धूलकोट क्षेत्र में एक आदिवासी को वनरक्षक द्वारा बेरहमी से पीटा गया
बुरहानपुर जिले के धूलकोट क्षेत्र में एक आदिवासी को वनरक्षक द्वारा बेरहमी से पीटा गया गुना इतना कि उसने मवेशी रोड से चराई करने पर उसे इतना पीटा कि वह बुरी तरह से घायल हो गया। पीटकर ऐसी गंभीर अवस्था में जंगल में छोड़कर चला गया मवेशी घर पहुंच गए परंतु यह बुजुर्ग घर नहीं पहुंचा रात में परिवार ढूंढने निकले तो घायल अवस्था में मिला मंतीलाल । ऐसे बेरहमी वनरक्षक पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होना चाहिए नहीं तो भीमआर्मी आदिवासी भाई के खातिर प्रदेश व्यापी आंदोलन करेंगे।
दत्तु मेढेजी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भीमआर्मी 9977246312
कोई टिप्पणी नहीं