बाबा रुणिचा वाली के दर्शन करने के लिए जाने वाले यात्रियों की राम रसोड़ा में भोजन चाय पानी की की जाति व्यवस्था जाने वाले यात्रियों को सम्मान कराया जाता है
राजस्थान/बाबा रुणिचा वाली के दर्शन करने के लिए जाने वाले यात्रियों की राम रसोड़ा में भोजन चाय पानी की की जाति व्यवस्था जाने वाले यात्रियों को सम्मान कराया जाता है।
हम आपको बतला दे राजस्थान मैं बाबा रामदेव की जन्म स्थली पर दर्शन करने के लिए यात्रियों का जत्था जिस भी मार्ग से जाता है, वहां पर राजस्थान के प्रत्येक गांव में यात्रियों की सेवा में स्थानीय लोग जी जान से लग जाते हैं, ऐसा ही एक मंजर डलमऊ मानपुरा में लबाना समाज द्वारा राम रसोड़ा का आयोजन कर यात्रियों को निशुल्क भोजन चाय पानी की व्यवस्था सोने की व्यवस्था आदि उनके द्वारा की जाती है, सभी यात्रियों का सम्मान मैं किसी प्रकार से कोई कमी नहीं होने देते हैं, मदन लबाणा मोहनलाल लबाना,मोतीलाल लबाना जगदीश लबान हरीश लबाना, कैलाश लबाना, भेरीलाल लबाना।
rashtriya news

कोई टिप्पणी नहीं