दाऊदी बोहरा समाज द्वारा 75 वी के आजादी अमृत महोत्सव के तहत तिरंगा रैली का आयोजन
बुरहानपुर/दाऊदी बोहरा समाज द्वारा एक तिरंगा रैली का आयोजन हुशामी बाग जमातखाना दाऊद पूरा से किया गया तिरंगा रैली जमात खाने से होते हुई रोशन चौराया पाला बाजार इकबाल चौक सुभाष चौक गांधी चौक होती हुई कमल टॉकीज के पास से राजपुरा चौराहे से कट होकर फूल चौक सिटी कोतवाली थाना बुधवारा चौराहे से जमातखाना दाऊद पुरा मैं समापन हुआ इस रैली मैं कलेक्टर साहब श्री प्रवीण सिंह जी और एसपी साहब की सदारत में किया गया रैली में ही दाऊदी बोहरा समाज द्वारा जफर हुसैन खान बहादुर और शेख शाकिर भाई लुकमानजी सरकारी वकील सोहेल हुसैन एडवोकेट द्वारा कलेक्टर साहब प्रवीण सिंह जी को और एसपी साहब राहुल लोड़ा जी को फूल गुलदस्ते और शाल द्वारा गांव भव्य स्वागत किया गया इस तिरंगा रैली को सफल आयोजन बनाने में मोहम्मद भाई भट्टी वाला आमिर भाई सीमेंट वाला हुजैफा भाई अंडे वाला शकील खान बहादुर हुसैन भाई पेट्रोल वाला जैनुद्दीन सागर ताहिर इलेक्ट्रिक वाला इन के सहयोग से तिरंगा रैली का आयोजन किया गया समाज के लिए सभी वरिष्ठ एवं युवा साथ गण शामिल हुए तिरंगा रैली का संचालन दाऊदी बोहरा समाज द्वारा किया गया अरे तिरंगा रैली में आये हुऐ सभी समाज जन को तफज्जुल हुसैन मुलायम वाला द्वारा आभार प्रकट किया गया
rashtriya news

कोई टिप्पणी नहीं