शहरी आशा कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण एवं फ्लिपचार्ट का अनावरण
बुरहानपुर/आज एफिकोर संस्था द्वारा NHM कार्यालय जिला बुरहानपुर में शहरी आशा कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण एवं फ्लिपचार्ट का अनावरण किया गया।
*फ्लिपचार्ट का अनावरण CMHO डॉ सिसोदिया सर,DPM प्रवीण भार्गव, DCM श्रीमती संजू घरडे, M&E ऑफीसर मालवीय जी एवं एफिकोर सुरक्षा बाल विकास परियोजना प्रबंधक विवेक खंडारे एवं अन्य पदाधिकारियो द्वारा किया गया।*
एफिकोर संस्था द्वारा1000 फ्लिपचार्ट प्रिंट करवाये गए है।जिसका उद्देश्य जिले की सारी आशा कार्यकर्ताओं को परामर्श हेतु देना है। ताकि आशाएं गर्भवती एवं धात्री महिलाओं एवं शिशु के स्वास्थ्य पर सही समय पर परामर्श दे सके।
कोई टिप्पणी नहीं