A description of my image rashtriya news जिले में बढ़ती दुर्घटनाओं पर कांग्रेस ने दिया ज्ञापन - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

जिले में बढ़ती दुर्घटनाओं पर कांग्रेस ने दिया ज्ञापन

 


बुरहानपुर।जिले में प्रतिदिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर कांग्रेस ने रोष व्यक्त करते आज महामहिम राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी को सौपा,ज्ञापन में मांग की गई कि कल हुई घटना में हताहत सभी के परिजनों को 25-25 लाख मुआवजा दिया जाए।

 जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजय रघुवंशी ने कहा कि उक्त घटना के लिए मुख्य रूप से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जवाबदार है,चूंकि वे कल नेपानगर आने वाले थे,ओर आजकल उनके कार्यक्रमो में जनता जाने से कतरा रही है जिस कारण भीड़ इकट्ठी करना प्रशासन की मजबूती है,अतः इस हेतु स्कूलों की बसे अधिग्रहित कर ली गई थी।श्री रघुवंशी ने कहा कि राज्यमार्गो की स्थिति बद से बदतर हो गए है,साइड पट्टियां तो बिल्कुल खत्म हो गई है।जिस कारण ये दुर्घटना हो रही है। आपने मांग की है कि तत्काल इन सुधार कार्यो पर ध्यान दिया जाए।

इस अवसर पर ग्रामीण अध्यक्ष किशोर महाजन, निगम अध्यक्ष अनीता अमर यादव, अजय उदासीन,गौरी शर्मा,अमर यादव,अकील औलिया, ईस्माइल अंसारी,युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओबेदुल्ला, फहीम हाशमी, इमाम अंसारी, अजय बालापुरकर ,मुशर्रफ खान,दिनेश शर्मा ,राजेश पवार ,हेमंत पाटील ,कमलेश शाह ,रफीक गुलमोहम्मद, रईस शेख,नजीर अंसारी,आकिब बागवान ,जावेद कुरेशी ,अमीर साहब,अहफाज मीर,जहीर अब्बास,साबिर खान,अब्दुल मजीद,संदीप पाटिल,शेख रफीक,राजेश भगत,आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.