नेपानगर में कांग्रेस ने अर्पित की श्रद्धांजलि सभा
बुरहानपुर जिले में आये दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं में जान गवाने वाली मृत आत्माओं को नेपानगर कांग्रेस कमेटी ने गुरुवार सुबह श्रद्धांजलि अर्पित की।
दो दिन पहले शाहपुर क्षेत्र में हुए दुखद सड़क
हादसे में जान गवाने वाली छात्राओं व ऑटो चालक व पिछले दिनों ही सड़क दुर्घटना में नेपानगर के जान गवाने वाले पत्रकार विनोद मोरे को मोमबत्ती लगाकर श्रद्धांजलि दी गई। पंच तत्व में विलीन आत्माओं की शांति के लिए मोमबत्ती जलाकर मौन धारण किया गया।
नेपानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सोहन सैनी ने निरन्तर हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर दुख व्यक्त कर कहा कि जिले का हाई वे किलर हाईवे के रूप में जाना जाने लगा है। यहा लगतार बड़ी दुर्घटनाये हो रही है।
सैनी ने कहा कि अगर सरकार आम जनता के परिवहन के साधनों सहित स्कूल कॉलेज के वाहन भी अधिग्रण कर रही है तो शासन को चाहिए कि वे स्कूल कॉलेज के मैनेजमेंट को ऐसे मौकों पर वैकल्पिक व्यवस्था दे। अगर शासन वाहनों का अधिग्रहण करता है तो ऐसे समय पर स्कूल कॉलेज की छुट्टी भी घोषित कर दे। ताकि बच्चों को टेम्पो ऑटो से यात्रा ना करना पड़े। और ऐसी दुर्घटनाओ पर अंकुश लग सके।
कोई टिप्पणी नहीं