A description of my image rashtriya news भीमआर्मी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दत्तु मेढेजी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर फिर साधा निशाना लगाया भांजे भांजीओ की रोड दुर्घटना हादसे के जवाबदार मामा - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

भीमआर्मी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दत्तु मेढेजी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर फिर साधा निशाना लगाया भांजे भांजीओ की रोड दुर्घटना हादसे के जवाबदार मामा

 


बुरहानपुर/भीमआर्मी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दत्तु मेढेजी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर फिर साधा निशाना लगाया भांजे भांजीओ की रोड दुर्घटना हादसे के जवाबदार मामा ।

शिवराज मामा ने ली भांजे भांजियों की जान बुरहानपुर इच्छापुर राजमार्ग पर रोड हादसे में कुल 5 की मौत बाकी गंभीर,

  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बुरहानपुर आगमन पर जिले की सारी बसों को अपने सेवाओ में हमेशा की तरह लगा लिया गया। जिसके चलते छात्र छात्राओं को स्कूल कॉलेज जाने के लिए मजबूरी में ऑटो का सहारा लेना पड़ा। गांव से दूसरे साधन की व्यवस्था नहीं हो पाई और समय पर स्कूल कॉलेज पहुंचना होता 

है जरुली । मृतक और घायल परिवारों की भरपाई सरकारी नौकरी देकर करें मामा तो माने वास्तविक भांजा भांजीओ के मामा हे।

 3 बसे चलती थी रोजाना ....

मेरी आवाज दबाने के लिए झुटे मुकदमें का सहारा लेते हैं सत्ताधारी...... तथागत भगवान बुद्ध दिन के परिवार को दुख सहने की क्षमता दे ऐसी प्रार्थना करता हूं

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.