मंगलवार के दिन लगा पोला पर्व का हाट बाजार
बुरहानपुर/ आपको बता दें कि खकनार क्षेत्र के ग्राम डोईफोडीया में प्रति मंगलवार को हाट बाजार लगता है लेकिन 26 अगस्त शुक्रवार के दिन क्षेत्र में पोला पर्व है इसलिए हाट बाजार में बैलों को सजाने के लिए सामग्रियों की दुकान लिखी बाजार में बैलों की चादर घुंगरू घंटी रस्सी अबीर गुलाल कलर अन्य सामग्री की दुकान हाट बाजार में लगी क्षेत्र के 20 गांव से ग्रामीण लोग हाट बाजार में खरीदी करने पहुंचे सभी ने बैलों का सामान खरीदा शुक्रवार के दिन बैलों को सजा कर पोला पर्व का त्यौहार धूमधाम से मनाया जाएगा इसको लेकर दो-तीन दिन पहले ही किसानों द्वारा सामग्री का लेनदेन किया जाता है एवं तैयारी पूर्ण की जाती है इसको लेकर हाट बाजार में आज चहल-पहल रही किसानों ने बैलों की श्रृंगार सामग्री की खरीदी करी कारखेड़ा, सामरीया, मातापुर, बलवाड़ा, नायर, बसाली साईंखेड़ा अन्य गांव से ग्रामीण जन हाट बाजार में बेलो की श्रृंगार सामग्री की खरीदी करने पहुंचे शुक्रवार के दिन पोला पर्व धूमधाम से मनाने के लिए 2 दिन पहले ही तैयारी कर ली जाती है
कोई टिप्पणी नहीं