साइबर क्राइम, विधिक सहायता एवं सलाह विषय पर जागरूकता शिविर का आयोजन
बुरहानपुर नि प्र- माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्री अतुल्य सराफ के मार्गदर्शन में एवं श्री
आशुतोष शुक्ल सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के नेतृत्व में श्री जयदेव माणिक जिला विधिक सहायता
अधिकारी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बुरहानपुर द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, लालबाग,
बुरहानपुर में विधिक साक्षरता / जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
उक्त कार्यकरम को संबोधित करते हुए श्री जयदेव माणिक जिला विधिक सहायता अधिकारी द्वारा साइबर काइम विषय पर जानकारी देते हुए उपस्थित छात्र एवं छात्राओं को बताया कि उन्हें कभी भी
मोबाईल पर आया हुआ ओ. टी.पी. किसी के साथ साझा नहीं करना चाहिए और ना ही किसी अनजान लिंक पर
क्लीक करना चाहिए नहीं तो हमारे बैंक खाता की सारी डिटैेल साइबर क्राइम करने वालो के पास चली जाती
है जिससे वे हमारे बैंक खाते से ऑनलाईन ठगी कर लेते है। साथ ही उन्होंने कहा कि जिला प्राधिकरण द्वारा
गरीब एवं वचित लोगों को निःशुल्क विधिक सहायता एवं सलाह उपलध्ध कराई जाती है। उनके द्वारा म. प्र.
अपराध पीड़ित प्रतिकर योजना के संबंध में भी जानकारी दी गई।
उक्त कार्यकम में शाला की प्राचार्या श्रीमती मीता हजारे द्वारा बच्चों को सावधानी पूर्वक शाला
आने व जाने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि बच्चों को ऐसे वाहनों में नहीं बैठना चाहिए जिसमें जरूरत से
ज्यादा सवारियां बैठी हो। बच्चों को यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए। कार्यक्रम में शाला के
शिक्षकगण, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारीगण एवं बड़ी संख्या में छात्र व छात्राएं उपस्थित रहे।
उपरोक्त संबंध में प्रेस विज्ञप्ति सभी समाचार पत्रों में प्रकाशन हेत् प्रेषित है।
कोई टिप्पणी नहीं