भीमआर्मी ने पीड़ित परिवारो को सरकारी नौकरी ओर 50-50 लाख रुपये की शासन प्रशासन से की मांग
बुरहानपुर/आज संयुक्त कलेक्टर कार्यालय जिला बुरहानपुर में भीमआर्मी सामाजिक संगठन के माध्यम से कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपा गया जिसमे शासन प्रशासन से पीडित परिवार को 50-50 लाख एवं एक सरकारी नौकरी उनके परिवार को मिले ऐसी मांग की गई। साथ ही साथ जब भी मुख्यमंत्री या किसी राजनेताओ का कोई कार्यक्रम लगे तो स्कूलो,कॉलेजओ की यातायात व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान दिया जाए उपस्थित जिला अध्यक्ष विजय मेढे,सचिन तायडे,लोकेश लोंढे,रमजान तड़वी,सागर कोचुरे,प्रेम कोषोदे,जगताप भाई,आदि ...उपस्थित थे
कोई टिप्पणी नहीं