कलेक्टर ने नेशनल हाईवे के अधिकारियों की बैठक लेकर जाहिर की नाराजगी दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु सभी आवश्यक उपाय अपनायें चौड़ीकरण, दुरस्तीकरण करने एवं दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु तत्काल कार्यो को सर्वोच्च प्राथमिकता दें-कलेक्टर प्रवीण सिंह
बुरहानपुर- कलेक्टेªट कार्यालय में आज कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी प्रवीण सिंह की अध्यक्षता में नेशनल हाईवे के अधिकारियों की बैठक आहूत की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य नेशनल हाईवे का चौड़ीकरण, दुरस्तीकरण करने एवं दुर्घटनाओं पर रोक लगाना है।बैठक में अधिकारियों पर कलेक्टर प्रवीण सिंह ने शाहपुर सड़क दुर्घटना को लेकर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने बैठक में आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि, इंदौर-ईच्छापुर नेशनल हाईवे के किनारे की साईड पटरी को दुरस्त करें, मार्ग के किनारों पर स्थित झाड़ियों की कटाई की जाये जो कि मार्ग में अवरोध उत्पन्न करती हो, बारिश के चलते मार्ग में हुए गढ्डो की मरम्मत एवं मार्ग पर संकेतक बोर्ड लगवायें, होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए गति-सीमा के प्रदर्शन बोर्ड, ब्लिंकर्स सहित सुगम आवागमन हेतु सभी आवश्यक उपाय अपनाते हुए व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करें।
कोई टिप्पणी नहीं