अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा बोदरली की सीता पहाड़ी पर 200 वृक्षों का रोपण तरु पुत्र महायज्ञ सम्पन्न हुआ।
डोईफोडिया । आजादी के अमृत महोत्सव के तहत शहीदों की स्मृति में पौधों का रोपण किया गया जिसमें बड़ी संख्या में ग्राम के युवाओं तथा शिक्षा विभाग के शिक्षकों ने भाग लिया मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी रविंद्र महाजन व पैनल अधिवक्तता ऐ वी खान उपस्थित हुए। तरुपुत्र महायज्ञ में पर्यावरण रक्षा हेतु गायत्री मंत्र, महामृत्युंजय मंत्र से आहुति समर्पित कर पौधों का विधि विधान से पूजन किया गया तथा पौधों को पुत्र के रूप में गोद लिया इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री रविंद्र महाजन ने कहा कि धरती हम सबका ऐसा इकलौता ग्रह है जहां जीवन संभव है अतः इस ग्रह पर मनुष्य द्वारा उत्पन्न संकट का समाधान भी हमें ही करना होगा वर्तमान में पर्यावरण पर आए संकट को यदि दूर करना है तो उसका एक मात्र उपाय हम अपनी जीवनशैली में पर्यावरण के अनुसार बदलाव करे वही वृक्षारोपण के कार्य को परम पुनीत कर्तव्य मान उसे जन अभियान के रूप में समाज में स्थापित कर अपने नैतिक, सामाजिक दायित्व का निर्वहन करें। गायत्री परिवार के बसंत मोढ़े ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव में आज किया जा रहा वृक्षारोपण हम सबके लिए यादगार होगा जो आजादी के 75 वीं वर्षगांठ को याद दिलवायेगा। गायत्री परिवार के संजय राठौर ने युवाओं को लगाए गए पौधों के संरक्षण संवर्धन हेतु संकल्प दिलाया व गांव की ओर से आश्वासन दिया कि आगामी वर्षों में समस्त पहाड़ी को हरा-भरा किया जाएगा इस अवसर पर गायत्री परिवार के सदस्यों के साथ जिला शिक्षाधिकारी श्री रविन्द्र महाजन,उमाकांत भिरुड, बीआरसी सुधाकर माकुन्दे,प्राचार्य सतेंद्रसिंग अद्ममने, दिलीप चौधरी, रविन्द्र प्रजापति,अरुण पवार,रविकांत सातारकर ,ग्राम के भूतपूर्व सरपंच श्री प्रवीण पाटिल ,वर्तमान सरपंच ईश्वराज लहासे,मनोहर महाजन, मुकुंदा चौधरी,मधुकर महाजन डॉ योगेश पाटिल,राजीव महाजन ,सुधाकर चौधरी अलमास खान सहित दरियापुर ओर फोपनार के समस्त शिक्षक उपस्तिथ थे।
कोई टिप्पणी नहीं