A description of my image rashtriya news गडरियों को बेचने की नीयत से ग्राम झांझर के पास से बहलाफुसला कर अपह्रत 12 साल के मासूम बालक राहुल को निम्बोला थाना पुलिस ने तत्परता पूर्वक कार्यवाही करते हुए सीसीटीवी फ़ुटेज की मदद से 72 घंटे के अंदर बुलढाणा महाराष्ट्र से ढूंढ निकाला - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

गडरियों को बेचने की नीयत से ग्राम झांझर के पास से बहलाफुसला कर अपह्रत 12 साल के मासूम बालक राहुल को निम्बोला थाना पुलिस ने तत्परता पूर्वक कार्यवाही करते हुए सीसीटीवी फ़ुटेज की मदद से 72 घंटे के अंदर बुलढाणा महाराष्ट्र से ढूंढ निकाला

 


बुरहानपुर गडरियों को बेचने की नीयत से ग्राम झांझर के पास से बहलाफुसला कर अपह्रत 12 साल के मासूम बालक राहुल को निम्बोला थाना पुलिस ने तत्परता पूर्वक कार्यवाही करते हुए सीसीटीवी फ़ुटेज की मदद से 72 घंटे के अंदर बुलढाणा महाराष्ट्र से ढूंढ निकाला ।


पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बालक को दस्तयाब करने वाली पुलिस टीम को 10,000/- रुपये के नगद पुरुस्कार से पुरुस्कृत करने की घोषणा।


बुरहानपुर पुलिस अधीक्षक श्री राहुल कुमार लोढ़ा के मार्गदर्शन में थाना निम्बोला पुलिस ने ग्राम झांझर के पास से अपह्रत 12 वर्षीय बालक राहुल को 72 घंटे के अंदर बुलढाणा महाराष्ट्र से ढूंढ निकाला है। दिनांक 04.08.22 को फरियादी जग्गू पिता पुनिया बारेला, निवासी ग्राम झांझर ने थाना निम्बोला आकर रिपोर्ट किया कि आज सुबह मेरा लड़का राहुल उम्र 12 वर्ष का गाँव के बालक दिलीप व अनार सिंह के साथ बकरियां चराने पीर बरुल शाह दरगाह की तरफ़ गया था। शाम को दिलीप व अनार सिंह ने घर लौटकर बताया कि दरगाह के पास एक मोटर सायकल सवार अज्ञात व्यक्ति राहुल को नवाड़ जाने का रास्ता दिखाने का बोलकर बहला फुसला कर अपनी मोटर सायकल पर बिठाकर ले गया जो अभी तक नहीं आया। घटना पर थाना निम्बोला पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 447/22 धारा 363, 370 भा.द.वि. का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा मामले की गंभीरता देखते हुए थाना प्रभारी निम्बोला के नेतृत्व में तत्काल टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा आरोपी की तलाश करते शहर के सीसीटीवी फ़ुटेज खंगाले गए जिसमें आरोपी मोटर सायकल पर बालक राहुल को ले जाता दिखा। आरोपी के हुलिए के आधार पर पुलिस ने पड़ताल की तो ज्ञात हुआ कि आरोपी धुलकोट क्षेत्र के ग्राम छोटी बसाली का संतोष पिता भागा भील है। पुलिस द्वारा सीसीटीवी फ़ुटेज व सायबर सेल की मदद से आज अपह्रत बालक राहुल पिता जग्गू को पिपरीगवड़ी बुलढाणा महाराष्ट्र से सकुशल दस्तयाब कर लिया गया है। आरोपी संतोष बुलढाणा में ही काम करता है और राहुल को भेड़-बकरियां चराने वाले गड़रियों को बेचने की नीयत से अपहरण करके ले गया था। पुलिस द्वारा प्रकरण में आरोपी के विरुद्ध किशोर न्याय अधिनियम की धाराएं बढ़ाई गयी है। बालक राहुल को दस्तयाब करने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में निम्बोला थाना प्रभारी हँस कुमार झिंझोरे, एस.आई. राजा तिवारी, एएसआई रोहित यादव, एएसआई राजेश पाटिल, महिला आर.पूजा, आर. मजिलाल, आर. गगन, आर. सतीश, मनोज, सायबर सेल के आर. दुर्गेश व सत्यपाल का सराहनीय योगदान रहा। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बालक को दस्तयाब करने वाली पुलिस टीम को 10,000/- रुपये के नगद पुरुस्कार से पुरुस्कृत करने की घोषणा की गयी है।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.