फोटोग्राफर एसोसिएशन की बैठक सम्पन्न
बुरहानपुर। रविवार 31 जुलाई को सभी फोटोग्राफरों की सहमति से गांधी हॉल में फोटोग्राफर एसोसिएशन आयोजित की गई। बैठक में एडवोकेट संतोष देवताले को आमंत्रित किया गया। उन्होंने एसोसिएशन के रजिस्ट्रेशन के बारे में विस्तार से बताया। रजिस्ट्रेशन का महत्व समझाया और रजिस्ट्रेशन के क्या फायदे हैं यह समझाते हुए बड़े आसानी से हमें सभी बिंदुओं पर प्रकाश डाला। रजिस्ट्रेशन के फायदे क्या होते हैं उन्होंने कहा कि जिम्मेदारी दी नहीं जाती जिम्मेदारी ली जाती है। ऐसे कुछ प्रमुख बिंदुओं पर उन्होंने चर्चा कर सभी फोटोग्राफरों को अनुग्रहित किया। साथ ही फोटोग्राफर भाइयों को जो सुविधाएं मिल सकती है शासन की तरफ से रजिस्ट्रेशन होने के बाद यह भी सारी बातें उन्होंने हमारे समक्ष रखी। यह जानकारी बुरहानपुर एसोसिएशन मीडिया प्रभारी आकाश वानखेड़े द्वारा दी गई है।
कोई टिप्पणी नहीं