मतगणना को लेकर जिला कलेक्टर ने मतगणना स्थल का लिया जायजा।
बुरहानपुर के रेणुका कृषि उपज मंडी में 48वार्डो के नगर निकाय पार्षदो के लिए मतगणना का सारणी करण स्थल का कलेक्टर प्रवीण सिंह एवं एसपी राहुल कुमार लोधा ने किया निरीक्षण। रेणुका कृषि उपज मंडी में नगर निगम बुरहानपुर के 48 वार्डो के एवं महापौर के पद के लिए मतगणना होंगी मतगणना में 48 वार्ड के लिए 48 टेबल लगाई गई प्रत्येक टेबल पर एक काउंटिंग सुपरवाइजर और दो काउंटिंग आसिसटेंट की ड्यूटी लगाई गई है, उनके मदद के लिए मास्टर ट्रेनर और इंजीनियर भी मौजूद रहेंगे 1से 24 तक के मतगणना टेबलो की गिनने की जिम्मेदारी एसडीएम नेपानगर ज्योति शर्मा को दी गई है, 24से 48 मतगणना टेबलो की गिनने की ज़िम्मेदारी बुरहानपुर एसडीएम दीपक चौहान को जिम्मेदारी सौंपी गई है, आरो के रूप में खुद जिला कलेक्टर को प्रवीन सिंह मौजूद रहेंगे।
पूरे कैंपस को प्रोडक्ट करने के लिए पुलिस बल तैनात रहेगा मंडी गेट से प्रवेश करने के लिए जिनके पास प्रवेश पत्र होगा उन्हें को अंदर प्रवेश दिया जाएगा और स्क्रीनिंग भी की जाएगी पान गुटखा बीड़ी सिगरेट आदि ले जाना प्रतिबंध रहेगा, प्रशासन द्वारा 3-4 मतगणना पूर्ण करने की कोशिश की जाएगी मतगणना के छह राउंड रहेंगे, मतगणना सुबह 9:00 बजे से शूरू होंगी, कलेक्टर प्रवीण सिंह अपील की है कि मतगणना में जो भी परिणाम हो सह श्रहर्ष स्वीकार करे आपस में कोई प्रतिद्वता या द्वेष ना पाले बुरहानपुर की गंगा जमुनी संस्कृति है उसे मेंटेन रखे
कोई टिप्पणी नहीं