Header Ads

आम आदमी पार्टी ग्राम तांदली इच्छापुर देवी जिला बुरहानपुर में सदस्यता अभियान के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा

बुरहानपुर /आम आदमी पार्टी ग्राम तांदली इच्छापुर देवी  जिला बुरहानपुर में सदस्यता अभियान के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा आज आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष रियाज खोकर पार्टी की महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा संतोष सिंह दीक्षित महिला जिला सचिव सुश्री रजिया अंसारी पार्टी की महिला उपाध्यक्ष श्रीमती जीजाबाई सोनवाने पार्टी के युवा विंग के जिला अध्यक्ष मोंटू संयास के नेतृत्व में ग्राम तांदली में अफजल तड़वी के नेतृत्व में 50 युवाओं ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की ग्राम इच्छापुर देवी में आगामी विधानसभा चुनाव के देखते हुए इच्छापुर में भी 50 युवाओं ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की ग्राम इच्छापुर में महिलाओं ने श्रीमती दीक्षित का पुष्पा हार पहना कर स्वागत किया सभी लोग कहीं ना कहीं वर्तमान सरकार की कार्यप्रणाली और विपक्ष की भूमिका में कांग्रेस की नकारा भूमिका से नाराज होकर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए जिसमें भाजपा छोड़कर आने वालों में पंधरी लोनारी दीपक मसाने विशाल मेढे अरुण सावले राजू वानखेड़े दीपक सालुंके सुरेश बोदड़े योगेश सावले विनोद रामकृष्ण पाटिल गफ्फार तड़वी अफसर तड़वी आभास तड़वी नमाज तड़वी भैया तड़वी अमजद तड़वी संदीप वानखेडे फकीरा तड़वीएवं अन्य ग्रामीणों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता शरीफ अंसारी भी उपस्थित थे

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.