rashtriya news श्रमिक दिवस सप्ताहनवलसिंह सहकारी शक्कर मिल में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित आयोजित स्वास्थ्य शिविर का नागरिकों ने लिया लाभ - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

श्रमिक दिवस सप्ताहनवलसिंह सहकारी शक्कर मिल में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित आयोजित स्वास्थ्य शिविर का नागरिकों ने लिया लाभ


बुरहानपुर/5 मई, 2022/- प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्री अतुल्य सराफ के निर्देशन में जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में नवलसिंह सहकारी शक्कर मिल में आज श्रमिक दिवस सप्ताह के पांचवे दिवस पर विधिक जागरूकता एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री आशुतोष शुक्ल, अपर कलेक्टर श्री शैलेन्द्र सिंह सोलंकी, श्रम निरीक्षण श्री राजेन्द्र गौर, पैरालीगल वॉलेंटियर्स, समाजसेवी श्री महेन्द्र जैन सहित अन्य गणमान्य नागरिकगण व श्रमिकगण उपस्थित रहे।
आयोजित शिविर में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री आशुतोष शुक्ल ने संबोधित करते हुए बताया गया कि राष्ट्र के निर्माण एवं विकास में श्रमिक वर्ग का महत्वपूर्ण योगदान होता है। उन्हें कानून के अंतर्गत विभिन्न अधिकार दिये गये है। संविधान के मूल अधिकारों एवं निति निर्देशक सिंद्धांतो के माध्यम से उनके हितों का संरक्षण किया गया है। उन्हें अपने अधिकारों एवं कानूनी प्रावधानों की जानकारी होना आवश्यक है, ताकि श्रमिक वर्ग उनका लाभ ले सकें एवं अपने हितों का संरक्षण कर सके। मजदूरों के हितों की रक्षा हेतु श्रम विभाग अपने स्तर पर प्रयासरत है, फिर भी यदि किसी श्रमिक के कानूनी अधिकारों का हनन होता है, तो उसे न्यायालय जाने का अधिकार है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा पात्र व्यक्ति को निःशुल्क विधिक सलाह एवं सहायता प्रदान की जाती है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री शैलेन्द्र सिंह सोलंकी ने कहा कि श्रमिकों के लिए शासन द्वारा विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है, परंतु श्रमिक वर्ग शासन की योजनाओं की जानकारी के अभाव में उनके लाभ से वंचित हो जाता है। श्रमिकों को साप्ताहिक अवकाश, न्यूनतम मजदूरी प्राप्त करने का अधिकार तो होता ही है जागरूक नागरिकों द्वारा आयुष्मान योजना अंतर्गत् निःशुल्क चिकित्सा लाभ तथा अन्य कई कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लिया जा रहा है। आप भी शासकीय योजनाओं का लाभ अवश्य लें।  
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्रम विभाग श्रम निरीक्षक श्री राजेन्द्र गौर ने कहा कि श्रम विभाग श्रमिकों के हितों के लिए निरंतर प्रयासरत है। समय-समय पर विभिन्न प्रकार के शिविरों के माध्यम से श्रमिकों के अधिकारों की जानकारी एवं उन्हें मिलने वाले लाभ प्रदान किये जाते है। कार्यक्रम के अंतर्गत् स्वास्थ्य विभाग से पधारे डॉ. सुधांशु ने उपस्थित मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निःशुल्क दवाईयां वितरित की।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैरालीगल वॉलेन्टियर श्री महेन्द्र जैन द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया। इस अवसर पर श्रम निरीक्षक सुश्री देवनंदिनी बघेल, पैरालीगल वॉलेन्टियर डॉ. फौजिया सोडावाला, श्री राजू भंवरे, श्री रविन्द्र महाजन तथा शक्कर मिल में कार्यरत बड़ी संख्या में श्रमिक वर्ग उपस्थित रहे।  

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.