A description of my image rashtriya news सांसद श्री.पाटिल जी ने शासकीय चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

सांसद श्री.पाटिल जी ने शासकीय चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण

 


 खंडवा लोकसभा के लोकप्रिय सांसद माननीय श्री ज्ञानेश्वर जी पाटिल ने अपने बुरहानपुर के प्रवास पर रहते हुए,आज अचानक जिला शासकीय अस्पताल पहुंच गए एवम् पूरे हॉस्पिटल का निरीक्षण कर दौरे पर साथ चल रहे डा मुमताज जी अंसारी को निर्देश दिए गए कि, आप सी सी कैमरे बढ़ाकर गंदगी करने वालो के खिलाप कार्यवाही करे।इसी के साथ सांसद श्री पाटिल जी ने डा को कहा की आज आने वाले मरीज का आज ही इलाज शुरू करना चाहिए उसे कल या परसों आने का ना कहे ताकि उनका समय एवम् पैसा अधिक खर्च ना होने पाए। सांसद श्री पाटिल जी ने अभी वार्डो का भी निरीक्षण किया,साथ ही उपचार ले रहे मरीजों से चर्चा करते हुए पूछा की आपको दवाई आदि बराबर मिल रही या नहीं। सांसद श्री पाटिल जी ने कहा कि बहुत अधिक गंभीर मरीज को ही इंदौर या खंडवा भेजे। जब हम इलाज करने मे सक्षम है,तो उन्हे बहार जाने को ना कहे। करीब आधा घंटा निरीक्षण कर निर्देश दिए।इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि आदित्य जी प्रजापति,महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष किरन जी रायकवार,नितिन जी महाजन आदि उपस्थित थे।इस अवसर पर  सांसद श्री पाटिल जी ने कहा कि, इसके पूर्व भी मे यहां 

आया था, तब की अपेक्षा आज बहुत अधिक स्वच्छता दिखाई दे रही है। अभी ओर आवश्यकता है।शासन के द्वारा मरीजों को मुफ्त इलाज मिलता है, उसे भी देखा ।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.