बुरहानपुर के लालबाग थाना क्षेत्र के गुलाबगंज से शेरे वाले बाबा छोटा अजमेर दरगाह के उर्स के मौके पर आज संदल निकाला गया संदल में कांग्रेस युवा नेता हर्षित ठाकुर भी शामिल हुए संदल समिति द्वारा युवा नेता हर्षित ठाकुर को साफा बांधकर स्वागत सम्मान किया गया
बुरहानपुर के लालबाग थाना क्षेत्र के गुलाबगंज से शेरे वाले बाबा छोटा अजमेर दरगाह के उर्स के मौके पर आज संदल निकाला गया संदल में कांग्रेस युवा नेता हर्षित ठाकुर भी शामिल हुए संदल समिति द्वारा युवा नेता हर्षित ठाकुर को साफा बांधकर स्वागत सम्मान किया गया संदल समिति के अध्यक्ष हफिज मंसूरी ने बताया कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी लालबाग के गुलाबगंज से शेरे वाले बाबा छोटी अजमेर के उर्स के मौके पर संदल निकाला गया संदल में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए संदल शहर के मुख्य मार्गो से निकला और पाटोंडा रोड स्थित दरगाह पहुंचकर समाप्त हुआ यहां पर अजमेर से लाई हुई चादर चढ़ाई गई जिसके बाद समुदाय के लोगों ने देश और दुनिया में सुख और शांति की दुआ की दरअसल दरअसल कोरोना महामारी के कारण पिछले 2 वर्षों से संदल नहीं निकाला जा रहा था लेकिन इस बार सभी प्रतिबंध हटने पर संदल निकाला गया शनिवार को आम लंगर का आयोजन समिति द्वारा किया गया है यहां पर हजारों की संख्या में लोग पहुंचकर लंगर का लाभ लेंगे इस दौरान शेख शारुख शेख सईद शेख मुजाहिद शेख रफीक शेख़ दाऊद सहीत संदल समिति के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे
कोई टिप्पणी नहीं