rashtriya news प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिलने के विरोध में ग्राम पंचायत फोपनार मे हंगामा। - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिलने के विरोध में ग्राम पंचायत फोपनार मे हंगामा।

बुरहानपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिलने के विरोध में ग्राम पंचायत फोपनार वार्ड क्रमांक 1 और 2 के ग्राम वासियों ने पंचायत पहुंचकर सरपंच-सचिव को घेर लिया और खूब हंगामा कर उन्हे खरी-खोटी सुनाई। प्राप्त जानकारी अनुसार प्रधान मंत्री आवास योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत फोपनार में वर्ष 2017 के सर्वे कर 266 मकानो को प्रधान मंत्री आवास की स्वीकृति मिली थी। लेकिंग वर्ष 2022 लगते ही जब लिस्ट जारी की गई तो 191 नामो को रिजेक्ट कर दिए गए। और सिर्फ 71 नाम ही स्वीकृत हुए है। ग्राम वासियो ने नामो को रिजेक्ट करने का कारण ग्राम पंचायत फोपनार के सचिव अनिल महाजन से जानकारी ली तो उन्होने बताया की जिन घरो में लैंडलाइन टेलीफ़ोन है वह अस्वीकृत कर दिए गए है, जबकि गाव मे किसी के भी घर में लैंडलाइन टेलिफोन कनेक्शन नहीं है। हालाकि पंचायत सचिव ने कहा की यह सभी पात्र हितग्राही है ओर इसकी सम्पुर्ण जानकारी जनपद के अधिकारियो को भी है। ग्रामवासीयों ने कडा विरोध कर चेतावनी दी की जल्द ही समस्या का हल नही होता तो कलेक्टर व अन्य जगह शिकायत कर कार्यवाही करेंगे। इस दौरान
राजू चौहान , दिनकर सालुंके , सुधीर थाटे , किशोर चौहान , जगन चौहान , दादाराव पवार , नितिन सिरतूरे , अनिल चौहान, अशोक तायडे , मिथुन तायडे , राजू तायडे, मिलिंद चौहान व आदि लोग मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.