rashtriya news भूख प्यास से बेहाल छात्राएं हिंदू जागरण मंच के साथ पहुंची कलेक्टर कार्यालय - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

भूख प्यास से बेहाल छात्राएं हिंदू जागरण मंच के साथ पहुंची कलेक्टर कार्यालय


 
बुरहानपुर । महाविद्यालयीन अनुसूचित जनजाति कन्या छात्रावास बहादरपुर में 30 अप्रैल से परिसर में संचालित भोजन मैस का संचालन रोक दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मैस के संचालन का आदेश 30 अप्रैल तक ही था जिसके बाद ग्रीष्मकालीन अवकाश लगने पर जनजाति छात्राएं अपने अपने ग्रामों में चली जाती है परंतु परीक्षा की अवधि पन्द्रह दिवस के लिए बढ़ाए जाने के पश्चात छात्राओं को 15 दिन और छात्रावास में रुकना पड़ रहा है।
हिंदू जागरण मंच की युवा वाहिनी इकाई से जब छात्राओं ने संपर्क किया तो जिलाध्यक्ष ठा प्रियांक सिंह एवं महामंत्री हीरालाल माली तत्काल बहादरपुर छात्रावास पहुंचे और छात्राओं से कलेक्टर परिसर चलने का आग्रह किया। लगभग 30 छात्राएं जब कलेक्टर परिसर पहुंची और अपनी आपबीती कलेक्टर महोदय को बताते हुए कहा कि 2 दिनों से भोजन मैस बंद होने के कारणवश कुछ खाया नहीं है। भूख प्यास से बेहाल छात्राओं को देखकर कलेक्टर ने छात्राओं के सामने तुरंत छात्रावास फोन करके बिना विलंब भोजन व्यवस्था प्रारंभ करने का निर्देश दिया।
कलेक्टर को लिखित आवेदन देने के बाद समस्त छात्राओं ने कलेक्टर का आभार व्यक्त किया तत्पश्चात बाहर आकर भगवान बिरसा मुंडा की जय का उद्घोष किया।
आवेदन देते समय अनीता रावत, कविता डावर, पूजा रावत, रानू बडोले, रिंकू सोलंकी, किरण मुजाल्दे, नीमा काजले, सुलोचना चुके, निरमा जमरे, मीना बामनिया, सलिता डावर, शिवानी कवस्थी, रंजीता खरते, शीला चौहान, समिता सेलकर आदि छात्राएं उपस्थित रहीं।


🙏
ठा प्रियांक सिंह
जिलाध्यक्ष, हिंदू जागरण मंच

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.