rashtriya news महिला कांग्रेस ने की मांग बिना पुर्व जानकारी के ना हो बिजली कटौती - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

महिला कांग्रेस ने की मांग बिना पुर्व जानकारी के ना हो बिजली कटौती

बुरहानपुर। अभी सभी धर्मो के त्योहारों का समय चल रहा है और ऐसे समय में बिजली की कटौती की जाना लोगों को परेशानी में डालता है। सरकारी कार्यालय, नगर पालिका पोस्ट ऑफिस, बैंक सरकारी अस्पताल, यहां बड़ी संख्या में रोजाना आम जनता को कामों के लिए जाना पड़ता है यहां पर भी बिना जानकारी के अगर बिजली कटौती की जाती है तो सारे काम प्रभावित हो जाते हैं। इस बारे मैं अधिक जानकारी देते हुए महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष सरिता भगत ने बताया कि भाजपा सरकार कि नाकामीया भुगतान आज आम जनता को भुगतना पड रहे बिजली उत्पादन कंपनीयो पर लगभग कोल इंडीया का एक लाख करोड बकाया जा रहा जिससे कोल इंडीया कोयला नही दे पा रही और बिजली उत्पादन प्रभावित हो रहा है। इससे इस सरकार मे भारी भ्रष्ट्राचार की और इशारा करता है। आज 21वीं सदी के अंदर भी जहा हम विकसित देश होने की बात करते हैं वहा इस तरीके से बिजली कि कमी सरकार के बड़े-बड़े दावों को खोखला साबित करती है। तात्कालीक अगर आवश्यक हो बिजली कटौती करना तो इस संबंध में सोशल मीडिया, समाचार पत्र आदि माध्यमो से विद्युत विभाग द्वारा कटौती की जाने वाले समय की सारणी लोगों तक पहुंचाना चाहिए जिससे आम जनता अपनी सुविधानुसार अपने काम निपटा लें जिससे उनको अचानक बिजली कटौती होने के कारण होने वाली परेशानी से वह बच सके।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.