Header Ads

रिश्वतखोर अधिकारी के पुनः पदभार ग्रहण करने के विरोध में हिंदू जागरण मंच ने करी शिकायत


बुरहानपुर । विगत दिनों नगर निगम के प्रभारी कार्यपालन यंत्री सगीर अहमद खान पिता बशीर अहमद खान लोकायुक्त रेड में रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़े गए थे। तत्पश्चात लोकायुक्त पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर ले गई थी परंतु नाटकीय अंदाज में रिश्वतखोर कार्यपालन यंत्री ने बिना अनुमति पुनः नगर निगम में अपना पदभार ग्रहण कर लिया जो शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। 
हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष ठा प्रियांक सिंह एवं महामंत्री हीरालाल माली ने लिखित शिकायत कलेक्टर बुरहानपुर को करी जो वर्तमान में नगर निगम के प्रशासन भी है। शिकायत में कहा गया कि संपूर्ण शहर में सगीर अहमद खान की पुनः बहाली का गलत संदेश जा रहा है। अगर भ्रष्ट अधिकारी पुनः पद ग्रहण करता है तो उसके द्वारा पूर्व में किए गए अन्य भ्रष्टाचार पर भी लीपापोती करवाने में वह सक्षम हो जाता है क्योंकि कार्यालय में रहते हुए सभी फाइल, कागजात उसकी पहुंच में आ जाते हैं एवं वर्तमान जांच भी उसके द्वारा प्रभावित हो सकती है।
कलेक्टर बुरहानपुर से हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने कहा कि आरोपी प्रभारी कार्यपालन यंत्री सग़ीर अहमद खान को उनके कार्यालयीन कक्ष में पचास हज़ार रुपए नगद तथा एक लाख चेक के रूप में लेते हुए ट्रैप किया गया था। जब उन पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (संशोधित) 2018 की धारा 7 एवं 120 B आई.पी.सी के अंतर्गत प्रकरण दर्ज है तो ऐसा भ्रष्ट अधिकारी जांच पूर्ण होने से पहले किस नियमानुसार पद ग्रहण कर सकता है। 
कलेक्टर से तत्काल भ्रष्ट अधिकारी को पद मुक्त करने एवं उसके पद पर रहते हुए जितनी भी योजनाएं आदि क्रियान्वित हुई है सभी की निष्पक्ष जांच भी करवाने का आग्रह किया गया।


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.