A description of my image rashtriya news पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ सुना प्रधानमंत्री जी का ‘मन की बात’ कार्यक्रम - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ सुना प्रधानमंत्री जी का ‘मन की बात’ कार्यक्रम




बुरहानपुर। भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने बुरहानपुर के सतियारा घाट स्थित वाघेश्वर शिव मंदिर पर कार्यकर्ताओं के साथ "मन की बात" कार्यक्रम को सुना।

कार्यक्रम के उपरांत श्रीमती चिटनिस ने बूथ के सदस्यों, पन्ना प्रमुख, प्रभारियों सहित कार्यकर्ताओं की बैठक को भी संबोधित किया।

पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने लोकल फॉर वोकल, मेक इन इंडिया जैसे जो नारे दिए हैं, वे अब जमीन पर साकार होने लगे हैं। इनका प्रभाव धरातल पर दिखने लगा है और एक नया, शक्तिशाली, आत्मनिर्भर भारत उभरता दिखाई दे रहा है। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आत्मनिर्भर भारत का जो कॉन्सेप्ट दिया है, स्टार्टअप के विकास के जो प्रयास किए जा रहे हैं, उनके परिणाम दिखने लगे हैं और एक नया भारत दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि स्वसहायता समूहों के माध्यम से देश की महिलाओं ने भी उल्लेखनीय प्रगति की है और नये भारत का सृजन कर रही हैं। यह हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि मेक इन इंडिया, मेड इन इंडिया और लोकल फॉर वोकल के नारे आज जमीन पर सार्थक रूप ले रहे हैं और हमारा देश, देश के युवा और महिलाएं स्टार्टअप तथा स्वसहायता समूहों के माध्यम से निरंतर आगे बढ़ रहे हैं।  

*हर बूथ पर मनाया जाएगा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस*

पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने योग को वैश्विक मान्यता दिलाने का सफल प्रयास किया है। दुनिया के 175 से अधिक देशों ने योग को स्वीकारा है। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को मध्यप्रदेश के भी प्रत्येक जिले में मनाया जाएगा। प्रत्येक बूथ पर आयोजित कार्यक्रम में उस बूथ के 75 प्रमुख व्यक्ति शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के पार्टी कार्यकर्ता प्रदेश के नागरिकों के साथ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को प्रत्येक बूथ पर मनाने की तैयारियों में जुट गए हैं।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम में पार्टी के जिला अध्यक्ष मनोज लधवे ने युवा मोर्चा के सकारात्मक पहल की सराहना की। युवा मोर्चा प्रति माह "मन की बात" कार्यक्रम के दौरान जिला बैठक भी आयोजित करेंगा। श्री लधवे ने भाजयुमो जिलाध्यक्ष वैभव महाजन को बधाई प्रेषित की।

इस दौरान चिंतामन महाजन, अमित वारुड़े, भाजयुमो जिलाध्यक्ष वैभव महाजन, भरत रावल, मोहन भुजवल, हीरालाल बड़गुर्जर, गगन कुलकर्णी, साधना पवार, जयश्री पाटीदार, कल्पना मिश्रा, संगीता पगारे, हेमन्त महाजन, आलोक शर्मा, प्रशांत रावतोले, दर्शन पाटिल, नितेशसिंह चौहान, आयुष राजे, अंकित व्यास व राकेश सवकारे सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी-कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.