Header Ads

आदर्श बंजारा समाज का सामूहिक विवाह सम्पन्न

हरसूद /बंजारा युवा संघ द्वारा आयोजित सामजिक सामूहिक विवाह सम्मेलन श्री रूणिचा धाम आश्रम सड़ियापानी मे 18 जोड़ो का सम्पन्न हुआ..जिसमे 18 जोड़ो हिन्दू रीति रिवाज़ से वैवाहिक बंधन मे बंधे इस अवसर पर 
संत श्री दिव्य चैतन्य महाराज का आशीर्वाचन नवदम्पति को प्राप्त हुआ..
कोविड की वज़ह से दो वर्ष पश्चात 14 वें वर्ष का आयोजन मे तीन हजार से अधिक लोग शामिल हुए..आयोजन मे 
समिति अध्यक्ष पदम नायक, बंजारा युवा संघ प्रदेश अध्यक्ष राम पंवार समिति के पदाधिकारी दौलत चौहान, जगदीश राठौड़, बलिराम राठौड़, तोताराम पंवार , कमल पटेल, लोकनाथ पंवार, धनराज राठौड़,नंदू राठौड़,बंधुसिंग राठौड़,अर्जुन नायक, महेश नायक, नेमीचंद पंवार,गणेश चौहान, अर्जुन राठौड़,आशाराम राठौड़, गोपी पटेल, रामसिंह सरपंच,भावसिंह चौहान, संजू राठौड़, अर्जुन पंवार, रविंद्र पंवार, कमल राठौड़, विकास राठौड़, जीतेन्द्र चौहान,महताब पंवार,संचालन सुशील पटेल ने किया 
पंडित लड्डू महाराज ने विधि पूर्वक कार्यक्रम सम्पन्न किया..

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.