माँ अहिल्या देवी जयन्ती पर 3 दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन
बुरहानपुर /माँ अहिल्या देवी धनगर समाज लालबाग द्वारा माँ अहिल्या देवी के जन्म उत्सव पर तीन दिवसीय कार्यक्रम में आज माँ ताप्ती नदी के तट ( राजघाट ) की सफाई व माँ अहिल्या देवी के अराध्य भगवान शंकर जी के पिण्ड पर जलाभिषेक कराया गया । माता के द्वारा सम्पूर्ण भारत वर्ष में तालाब प्याऊ , घाट तथा बड़े मंदिरों में भगवान बद्रीनाथ काशी विश्वनाथ रामेश्वरम प्रमुख मंदिरों का पुनः जिर्णोद्धार किया ऐसी गौरवमयी माता की जन्म जयन्ती पर सभी धनगर समाज उत्साहीत है । इसी तारतम्य में 30 मई को शाम 7 बजे से लालबाग के रेल्वे स्टेशन पर भोजन वितरण किया जाएगा तथा 31 मई को शाम 5 बजे से हनुमान मंदिर की पानी की टंकी से रैली का शुभारम्भ कर छत्रपती शिवाजी मंगल भवन में समापन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा । इस कार्यक्रम में लालबाग धनगर समाज के साथ ही जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में धनगर समाज उपस्थित होगा । कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है । माँ अहिल्या देवी की जयन्ती पर हार्दिक शुभकामनाओं के साथ माँ अहिल्या देवी के कार्यों को आत्मसात करें यह जानकारी धनगर समाज लालबाग के अध्यक्ष श्री मधुकर खरात एवं सचिव डॉ राजेश काले द्वारा दी गई ।
कोई टिप्पणी नहीं