rashtriya news सांसद श्री पाटिल जी ने एम पी ई बी अधिकारियों से की लोड शेडिंग के बारे मे चर्चा अब रात्रि मे नही होंगी लोड शेडिंग दिन मे भी मात्र 1 से 2 घंटे हो सकती है - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

सांसद श्री पाटिल जी ने एम पी ई बी अधिकारियों से की लोड शेडिंग के बारे मे चर्चा अब रात्रि मे नही होंगी लोड शेडिंग दिन मे भी मात्र 1 से 2 घंटे हो सकती है

बुरहानपुर/ जिले मे गत 20 दिनों से विधुत मंडल एम पी ई बी के द्वारा अधिक मात्रा मे लोड शेडिंग की जा रही हैं, जिससे केला फसल को बहुत अधिक मात्रा मे नुकसान हो रहा किसान चिंतित होकर बहुत अधिक नाराज है, लोड शेडिंग की जानकारी सांसद माननीय श्री ज्ञानेश्वर जी पाटिल के संज्ञान मे आई उन्होंने जिले के एम पी ई बी के अधिकारियों को अपने कार्यालय बुलाकर जानकारी प्राप्त की इसके बाद सांसद श्री पाटिल जी ने बिजली बोर्ड के सी एम डी एवम् ऊर्जा मंत्री को फोन लगाकर बुरहानपुर जिले के लोड शेडिंग के संबध मे चर्चा कर कहा कि बुरहानपुर जिला मे केला उत्पादन का सबसे बडा रकबा होता है। यहां की मुख्य फसल होती है,बुरहानपुर जिले मे वर्तमान  मे भीषण गर्मी पड़ रही है,जिसके कारण केली की फसल जल रही है। अतः मेरे बुरहानपुर जिले को लोड शेडिंग से मुक्त रखा जावे। सांसद श्री ज्ञानेश्वर जी पाटिल के अनुरोध को सम्मान देते हुए अब जिले मे रात्रि मे लोड शेडिंग बिल्कुल भी नही होंगी साथ ही सिंचाई के लिए दिन मे कभी कभार 1घंटे तक बिजली जा सकती है। जिसके चलते अब किसानों को बिजली संकट से निजात मिल गई हैं। सांसद श्री पाटिल जी द्वारा तत्काल बुरहानपुर से लेकर वरिष्ठ  अधिकारियों तक बात कर राहत दी इसलिए सभी जिले के किसानों ने सांसद जी को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.