rashtriya news पुलिस के साथ CCTV कैमरे भी ड्यूटी हेतु तैयार। आगामी त्यौहारों के मद्देनजर मैदानी अमले के साथ-साथ 350 सीसीटीवी कैमरों से की जाएगी शहर की चौतरफा निगरानी - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

पुलिस के साथ CCTV कैमरे भी ड्यूटी हेतु तैयार। आगामी त्यौहारों के मद्देनजर मैदानी अमले के साथ-साथ 350 सीसीटीवी कैमरों से की जाएगी शहर की चौतरफा निगरानी

बुरहानपुर/पुलिस के साथ CCTV कैमरे भी ड्यूटी हेतु तैयार। आगामी त्यौहारों के मद्देनजर मैदानी अमले के साथ-साथ 350 सीसीटीवी कैमरों से की जाएगी शहर की चौतरफा निगरानी।*

◆ *शहर का हर चौराहा, मार्ग व संवेदनशील स्थान होगा CCTV कैमरों की जद में। कंट्रोल रूम के साथ-साथ SP, ASP व संबंधित थाना प्रभारी के मोबाइल में भी मिलेगी लाइव फीड।*

आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अतिरिक्त तैयारियां कर रही है। त्यौहारों को शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु जिले के पुलिस बल के साथ बाहर से भी अतिरिक्त पुलिस फ़ोर्स बुलवाया जा रहा है। जिले भर में तैनात मैदानी अमले की मौजूदगी के साथ शहर के विभिन्न स्थानों पर 100 अतिरिक्त CCTV कैमरें भी लगाए जा रहे है। ये कैमरे शहर के प्रमुख मार्गों, बाजारों व संवेदनशील स्थानों पर  लगाए जा रहे है। जहाँ की पूरी निगरानी CCTV कंट्रोल रूम से की जाएगी। इन कैमरों का फीड कंट्रोल रूम के साथ-साथ पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व संबंधित थाना प्रभारी के पास भी होगा। ताकि उपद्रवी तत्वों पर निगरानी रखने के साथ-साथ किसी भी प्रकार की तनाव की स्थिति बनने पर तत्काल एक्शन लिया जा सके। वर्तमान में बुरहानपुर शहर में लगभग 250 सीसीटीवी कैमरों से 24×7 निगरानी की जा रही है। त्यौहारों को देखते हुए 100 अतिरिक्त कैमरे लगाए जा रहे है। इस तरह सीसीटीवी पुलिस कंट्रोल रूम कुल 350 कैमरों से शहर की निगरानी करेगा। इन हाई एन्ड रिजोल्यूशन नाईट विज़न कैमरों से पुलिस का निगरानी तंत्र बहुत मजबूत हो गया है। हाल ही की कई घटनाओं में आरोपियों तक पहुँचने में सीसीटीवी कैमरों ने अहम भूमिका अदा की है। त्यौहारों के दौरान किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए पुलिस बल द्वारा दो बार बलवा मॉक ड्रिल भी की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.