rashtriya news पेंशनर्स एसोसिएशन ने दिया ज्ञापन - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

पेंशनर्स एसोसिएशन ने दिया ज्ञापन

बुरहानपुर (नि प्र)आज पेंशनर्स एसोसिएशन मध्य प्रदेश की जिला शाखा बुरहानपुर के तत्वावधान में एवं प्रांतीय निकाय ‌के मार्ग दर्शन वह आव्हान पर एक ज्ञापन माननीय शिवराज सिंह चौहान जी मध्य प्रदेश शासन भोपाल के नाम मां, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बुरहानपुर के माध्यम से प्रेषित किया गया जिसमें एक सूत्रीय मांग को लेकर प्रतिवेदन दिया गया।
पेंशनर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष श्री अता उल्ला खान ने बताया कि राज्य के लगभग ५ लाख पेंशनर्स को प्रदेश के कर्मचारियों के समान अक्टूबर २१से शेष ३ प्रतिशत के साथ ही मार्च २०२२से कुल ३१ प्रतिशत मंहगाई राहत के आदेश यथाशीघ्र जारी किये जाये। पेंशनर्स को ३१ प्रतिशत मंहगाई राहत से कम के कोई भी आदेश स्वीकार नहीं है।विगत करोना काल से ही पेंशनर्स मेहंगाई के साथ राहत राशि कम मिलने से मेहंगाई की मार को झेल रहे हैं मध्य प्रदेश सरकार पेंशनर्स के साथ दोहरा व्यवहार कर उन के अधिकारों का कुठाराघात कर रही हैं।
     इस अवसर पर पेंशनर्स एसोसिएशन मध्य प्रदेश की जिला शाखा बुरहानपुर, तहसील शाखा, ब्लाक शाखा, के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद थे जिन में काफ़ी रोष व्याप्त था।
संलग्न, विडियो किलप एवं फोटोगराफ

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.