Header Ads

नेपानगर थानांतर्गत नावरा चौकी क्षेत्र में दो पहिया वाहन और ट्रेक्टर के बीच हुई टक्कर।

नेपानगर ब्रेकिंग 

  बुरहानपुर (Hariom Rathod)
नेपानगर थानांतर्गत नावरा चौकी क्षेत्र में दो पहिया वाहन और ट्रेक्टर के बीच हुई टक्कर। से बालिका हुई घायल
सुचना मिलने पर घटना स्थल पर पहुचे नावरा चौकी जवानों से घटना मे घायल युवकों और उनके परिजनो ने घायलो को इलाज़ के लिए ले जाने में देरी करने के लगाए गए आरोप।
घायल पक्ष के परिजनों को समझाईश दे रहे जवानों पर परिजनों ने अचानक किया हमला।
अचानक हुए हमले मे नावरा चौकी पर पदस्थ आरक्षक शत्रुघमन को आई गंभीर चोट।
हमले मे घायलो के परिजनों ने ड्यूटी पर पदस्थ पुलिसकर्मियों की वर्दी भी फाड़ी।
नावरा चौकी प्रभारी घायलो सहित हमला करने वाले युवको को लेकर पहुचे नेपानगर थाने।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.