rashtriya news मकान जलने के बाद पीड़ित परिवार का दर्द, खाने-पीने ओढ़ने तक का सामान नही बचा - संतोष चौहान - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

मकान जलने के बाद पीड़ित परिवार का दर्द, खाने-पीने ओढ़ने तक का सामान नही बचा - संतोष चौहान

बुरहानपुर (हरिओम राठौड़ रिपोर्टर)

ग्राम घाघरला में आग लगने से 16 परिवारों का नुकसान हुआ हैं।घटना स्थल पर घटना की जानकारी लेने सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल नेपानगर विधायक सुमित्रा देवी कास्डेकर, मंजू दादू सहित कई कार्यकर्ताओ ने घटना स्थल का जायजा लिया । 
एवम पीड़ित परिवार को सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल द्वारा 5-5 हजार रुपए और विधायक सुमित्रा देवी कास्डेकर द्वारा 10-10 हजार रुपए  प्रतेक परिवार को सहायता राशी देने की घोषणा की एवम पीड़ित परिवार को प्रधानमंत्री आवास के तहत पक्का मकान बनाने की बात कही
बुरहानपुर खंडवा निमाड़ के लोकप्रिय सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने  घटना स्थल पर पहुंच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया इस भयानक मंजर को देखकर आंखें नम हो गई तथा पीड़ित परिवारों को सांत्वना देते हुए हर संभव मदद की बात की तथा पीड़ित परिवार को सरकार से मुआवजा दिलाने  की बात भी कही और कहा कि दुख की घड़ी में मैं आपके साथ हूं जब भी कोई मदद की आवश्यकता हो तो आपकी मदद के लिए तत्पर खड़ा हूं 
पीड़ित परिवार का दर्द संतोष परमा ने बताया कि मेहनत मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता हु बड़ी मेहनत करके घर का सामान लिया था। परंतु कुदरत ने एक पल में ही सब कुछ छीन लिया पूरा घर तबाह हो गया है खाने के लिए अनाज का एक दाना भी नहीं बचा पंखा, टीवी, कूलर,फ्रिज, मोटर सायकल, गैस टंकी,कपड़े, गहने,नगदी सहित पूरे घरेलू सामान जलकर राख हो गया।
पटवारी शरद पवार द्वारा पूरी घटना एवम नुकसान का पीड़ित परिवार पंचनामा बनाया गया जिसमे राजू ताराचंद, बलिराम परमा, ताराचंद सवजी, परमा मोरसिंग, संतोष परमा, विश्वनाथ प्रतिराम, तुलसीराम बद्दू, नरेश तुलसीराम,अर्जुन ताराचंद, दयाराम गोपाल, सुभाष मोरसिंग,प्रसराम बद्दु,  विजय रतन, किशोर परमा, राजेश चेतराम, नेहरू बद्धू,
सांसद पाटिल के साथ नेपानगर क्षेत्रीय विधायक सुमित्रा कास्डेकर, पूर्व विधायक मंजू दादू, गजानंद यादव, मनोज महाजन, क्षितिज महाजन, पवन पाटिल, जिला पंचायत सदस्य किसन धांडे, प्रेमसिह चौहान, दरबार राठौड़, रतन सिंह राठौड़, आदि ग्रामीण जन उपस्थित थे,

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.