A description of my image rashtriya news मिर्ची बाबा के परिवार पर जानलेवा हमला* - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

मिर्ची बाबा के परिवार पर जानलेवा हमला*

 भोपाल /मिर्ची बाबा के परिवार  पर जानलेवा हमला*

गाय के नाम पर तिलक करके वोट मांग रही भाजपा - मिर्ची बाबा*

*गौ माता को राष्ट्रमाता घोषित किया जाए और गौमाता को ₹50 भरण पोषण के दिए जाएं - मिर्ची बाबा*

*गाय भूख से मर रही है और उसका चमड़ा, हड्डी बेच रही है भाजपा  - मिर्ची बाबा*

*शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय की गौशाला है शिवराज सिंह चौहान अपने बेटे से सलाह लें क्या गाय का एक रुपए 65 पैसे में पेट भरता है* 

*गाय की लड़ाई लड़ने में भाजपा की नीचे की जमीन  खसक चुकी है*

*केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर भी कसा तंज*


मिर्ची बाबा ने बताया कि आज मंडीदीप से मैं और मेरा बच्चा अपने निज निवास मिनाल आ रहे थे तो रास्ते में कुछ बदमाशों ने मेरी गाड़ी रोकी और मुझे कहने लगे की अगर अब तुमने गौ कथा, गौ आंदोलन, या गाय की बात की तो तुम्हे गोली मार देंगे  गुंडों को संरक्षण दे रही है भाजपा, ना शिवराज मैं तुमसे डरता हूं ना तुम्हारे ये पालतू चाटुकार गुंडाओ से कितनी भी हमले हो जाए मैं गौमाता की लड़ाई अंतिम स्वांस तक लड़ता रहूंगा।

मध्य प्रदेश में लगातार गायो पर हो रहे अत्याचार को लेकर महामंडलेश्वर मिर्ची बाबा पूरे प्रदेश में घूम घूम कर गौशालाओं का जायजा ले रहे और लोगों को लगातार जागरूक कर रहे हैं

लगातार गायों को हो रही समस्याओं को लेकर मिर्ची बाबा शासन प्रशासन को अवगत करा रहे है

जिसके चलते उन पर कई बार हमले भी हुए हैं मगर फिर भी बाबा अपने काम को बेखौफ अंजाम दिए जा रहे हैं

इसी कड़ी में मिर्ची बाबा मंडीदीप से भोपाल की ओर आ रहे थे तभी उनके काफिले पर जानलेवा हमला हुआ 

बाबा ने इस बात को पुलिस प्रशासन को अवगत कराया मगर बाबा का कहना है कि किसी प्रकार की कोई सहायता नहीं मिली बाबा ने बताया कि कई बार वह आवेदन निवेदन कर चुके हैं फिर भी शासन इस ओर ध्यान नहीं देते उन्होंने कहा कि अगर मेरे साथ कोई अनहोनी होती है तो उस की सीबीआई जांच कराई जाए

*भाजपा सरकार को धर्म विरोधी सरकार बताया*

उन्होंने कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी सरकार जो है धर्म विरोधी सरकार है

बाबा ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि गायों की रक्षा के लिए मेरी जान भी चली जाए तो भी मैं पीछे नहीं हटूंगा लगातार इन बेजुबा पर हो रहे अत्याचार की लड़ाई में लड़ता रहूंगा और गौ माता को राष्ट्रीय माता का दर्जा प्राप्त नहीं होगा हमारी लड़ाई जारी रहेगी

*बाइट - श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर वैरागी नंद गिरी महाराज मिर्ची बाबा*

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.