rashtriya news नेहरु मोंटेसरी स्कुल मे फिस मामले मे विद्यार्थी को बैठाया पिछली कक्षा मे, - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

नेहरु मोंटेसरी स्कुल मे फिस मामले मे विद्यार्थी को बैठाया पिछली कक्षा मे,


बुरहानपुर(नि•प्र•) नवीन शिक्षा सत्र प्रारंभ हो चुका है और फिस को लेकर विद्याथीयो को किसी प्रकार कि परेशानी ना हो इसको लेकर शासन के आदेशो कि अनदेखी करते हुए हुए किया जा रहा मानसीक प्रताडीत। ऐसा ही मामला शहर की निजी स्कुल नेहरु मोंटेसरी का पालक  एक पालक संतोष कि शिकायत पर प्रकाश मे आया है । पालक महासंघ सदस्यो ने जिला शिक्षा अधिकारी रविन्द्र महाजन को पत्र सौपते हुए निजी स्कुलो मे पालको को हो रही परेशानीयो को लेकर कार्यवाही की मांग की। इस बारे मे जिलाध्यक्ष राजेश भगत ने बताया पालको से निरंतर शिकायतें आ रही है कि अभी भी निजी स्कूलों के द्वारा फीस को लेकर विद्यार्थियों को प्रताड़ित किया जा रहा है, ऐसा ही मामला एक निजी विद्यालय नेहरू मोंटेसरी स्कूल लालबाग का है जिसमें पालक एक पालक संतोष  के बेटे को फीस के लिए पुरानी कक्षा में बैठाया गया इससे बच्चे मानसीक रुप से डिपरेशन मे जा सकते है इसकी जिम्मेदारी कौन लेंगा। इसी तरह और भी स्कूलों की निरंतर शिकायतें प्राप्त हो रही है। समाजसेवी आशिष भगत ने कहा निजी स्कूलो में जिला प्रशासन के द्वारा निरंतर आदेश देने के बावजूद भी पाठ्यक्रम, फिस, स्कुल ड्रेस के संबंध में  जानकारी सार्वजनिक करने के बारे में स्कूल के बोर्ड पर जानकारी लिखी जाए इस संबंध में आदेश स्कूलों को दिए गए थे इसके बावजुद जानकारी सार्वजनिक नही की जा रही है । जिससे पालकों को असुविधा हो रही है। एक पालक संतोष द्वारा आप बीती बताते हुए जानकारी दि कुछ निजी स्कूलों में पहली कक्षा की प्राइवेट पब्लिशर्स की किताबें 2600 ₹ की आ रही है और कुछ स्कूलों में प्राइवेट पब्लिशर्स की उसी पहली क्लास के लिए 1700 ₹ की किताबे आ रही है इस तरह कमीशन के चक्कर में बहुत बड़ा स्कूलों के द्वारा घालमेल किया जा रहा है। इसलिए शासन के द्वारा जारी एनसीआरटी की किताबो से पढ़ाई कराई जाए जिससे अनावश्यक रुप से खर्चो से बचा जा सके। इस अवसर पर राजीव खेडकर, जय कुमार गंगराडे, प्रकाश नाईक मुकेश दु बानी धर्मेंद्र सोनी और साथी उपस्थीत थे।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.