Header Ads

वाहन चोर,फोर व्हीलर चुराने वाली गैंग का हुआ पर्दाफाश यूपी की अंतर राज्य गैंग के 5 सदस्य चढ़े पुलिस के हत्थे करोड़ों कीमत के 11 चार पहिया वाहन हुए बरामद

 
इंदौर (hariom rathod) क्राइम ब्रांच ने करीब एक महीने की मशक्कत के बाद आखिर कार यूपी के अंतरराज्य शातिर वाहन चोर गेंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। वही पकड़े गए आरोपीयो के कब्जे से पुलिस ने 11 फोर व्हीलर वाहन जब्त किए है। जिसकी कीमत करोड़ो रुपय बताई जा रही है, पकड़े गए आरोपीयो ने इंदौर के विभिन्न थाना क्षेत्र से वाहन चुराना कबूल किया है।

इंदौर के भंवरकुआ , चंदननगर , खजराना , तिलकनगर , छत्रीपुरा  , महु , अन्नपूर्णा , राजेन्द्र नगर और किशनगंज थाना क्षेत्र से वाहन चोरी करना आरोपियों ने चुराना कुबूल किया है, वही इस शातिर गेंग का मास्टर माइंड अनहद उर्फ आर्यन द्वारा एक विशेष डिवाइस के जरिये गाड़ियों को अनलॉक कर चोरी कर वाहन को दूसरे राज्यो में बेच दिया करते थे, वही गेंग का मास्टर माइंड अनहद उर्फ आर्यन अपने साथियों की मदद से मुम्बई से फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर चोरी के वाहन लाकर पीथमपुर और बेटमा छिपाकर खड़े कर देते थे, जहा गेंग द्वारा बेटमा क्षेत्र में किराए का मकान लेकर रहने लगे थे, वही 2020 में गेंग का एक सदस्य सऊद ने पुलिस पर फायरिंग कर फरार हो गया था, जिसकी तलाश क्राइम ब्रांच द्वारा लगातार की जा रही थी, जिसको क्राइम ब्रांच ने झारखंड के जमशेदपुर से गिरफ्तार कर इंदौर लेकर पहुची है, पकड़े गए यूपी गेंग के पांचों सदस्य अनहद , सऊद , अजय , सलीम और राजू तोमर पर पूर्व में राजस्थान और मुम्बई  व अन्य राज्यो से वाहन चोरी करना कुबुल किया है। वही पुलिस ने बताया कि गेंग के फरार सदस्यों की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है, इंदौर से सतीश शर्मा की रिपोर्ट

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.