गुरसिख मॉल बुरहानपुर**चाय सुट्टा बार की ग्रैंड* ओपनिंग इन्दौर भोपाल बंबई से आए लोगो ने जमकर की तारीफे
बुरहानपुर के प्रसिद्ध गुरु सिख माल में शाम 7 बजे चाय सुट्टा बार की ग्रैंड ओपनिंग में हजारों की संख्या में जिले एव शहर के राजनेता एवं गणमान्य नागरिक शामिल हुए,
लाइव म्यूजिक कार्य क्रम का सभी बड़े ही उत्साह के साथ उल्फत उठाया,
गुरु सिख माल में बिगेस्ट चाय चैन ऑन द प्लेनेट की ग्रैंड ओपनिंग के दौरान मुंबई से आई सोनल से बताए की मुझे ऐसा लग रहा है की में मुंबई में ही हु , मुझे गुरुसीख मॉल में आकर ऐसा नही लगा की में अन्य शहर में आई हु, सोनल ने कहा थैंक्स फॉर अजय कीर एंड रूपिंदर सिंह कीर जिन्होंने एक Burhanpur शहर को एक नई सौगात दी,
वही इन्दौर से आई सुरभी राजपूत ने बताया की बुरहानपुर आने में मन झिजकता था , क्योंकि यहां इन्दौर जेसी सुविधा नहीं थी , किंतु गुरुसीख मॉल में हर वह सुविधा उपलब्ध है, अब हर बार गुरुसीख मॉल ही आया करेंगे, चाय कॉपी का स्वाद चखने के बाद तो कहने लगे इन्दौर भी कही नही लगता, वही भोपाल से आए बसीर अहमद ने बताया की में burhanpur शहर में अगर कुछ पसंद आया तो गुरुखिख मॉल , बसीर अहमद ने अजय कीर एवं रूपिंदर सिंह कीर को बधाई देते हुए, कहा की अब बुरहानपुर में कोई कमी नही है,
rashtriya news
कोई टिप्पणी नहीं