A description of my image rashtriya news श्री महावीर जयंती पर पशुवध गृह एवं मास बिक्रि केंद्र पूर्ण रूप से बंदरहे इस हेतु श्री सकल जैन समाज बुरहानपुर ने सौपा ज्ञापन - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

श्री महावीर जयंती पर पशुवध गृह एवं मास बिक्रि केंद्र पूर्ण रूप से बंदरहे इस हेतु श्री सकल जैन समाज बुरहानपुर ने सौपा ज्ञापन

बुरहानपुर नि.प्र- श्री सकल जैन समाज बुरहानपुर द्वारा अनादिकाल से जैन धर्म के अनुयायियों द्वारा  24 वे तीर्थंकर भगवान श्री महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक अवसर श्री महावीर जयंती पर म.प्र शासन निर्देशानुसार समस्त पशुवध गृह व मास विक्री केंद्र पूर्ण रूप से बंद रखने के निर्देश प्रदान किये गये है l
                    इसी परिपेक्ष में श्री सकल जैन समाज बुरहानपुर द्वारा आज समाज के विभिन्न मंदिरों के अध्यक्षों एवं अनुयायियों के साथ कलेक्टर कार्यालय स्थित मीटिंग सभागृह के अंतर्गत जनसुनवाई के दौरान उपस्थित डिप्टी कलेक्टर श्रीमती हेमलता सोलंकी को एक ज्ञापन पत्र कलेक्टर के नाम सौपकर श्री सकल जैन समाज बुरहानपुर द्वारा जिला प्रशासन बुरहानपुर से यह मांग की गई की म,प्र. शासन नियमानुसार श्री महावीर जयंती पर पशुवध गृह एवं मास बिक्री केंद्र पूर्ण रूप से बंद रहे  जिससे की जैन धर्म के अनुयायियों की भावनाओ को ठेस ना पहुचे साथ ही जिले के कलेक्टर महोदय से समाज जन ने ज्ञापन पत्र के माध्यम से यह मांग की है की श्री महावीर जयंती पर इस विषय से समबन्धित अधिकारी व् विभाग को सक्त व् स्पष्ट निर्देश प्रदान करे की पशुवध गृह व् मास बिक्री केंद्र पूर्ण रूप से बंद रहे l 
              इस विषय से समबन्धित एक ज्ञापन पत्र की प्रति जिला पुलिस अधीक्षक महोदय एवं नगर निगम आयुक्त महोदय को भी  प्रेषित की गई है l उक्त अवसर पर बड़ी संख्या में श्री सकल जैन समाज बुरहानपुर के अनुयायीगण उपस्थित थे l उपरोक्त जानकारी श्री सकल जैन समाज बुरहानपुर द्वारा दी है l 
 इस प्रेस विज्ञप्ति के साथ में म.प्र. शासन की मास विक्री केंद्र बंद से सबंधित विषय की कॉपी एवं ज्ञापन की कॉपी l

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.